MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक निजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल होती हुई पकड़ी गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं परीक्षा कक्ष में बिना किसी डर के किताब खोलकर उत्तर लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं.

किताब खोलकर नकल करते नजर आए बच्चे

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र-छात्राएं अपनी सीट पर बैठे हैं और उनके सामने किताबें खुली हुई हैं. सभी आराम से किताब देखकर उत्तर लिख रहे हैं. न तो उन्हें रोकने वाला कोई शिक्षक नजर आ रहा है और न ही कोई पर्यवेक्षक. माहौल ऐसा लग रहा है जैसे यह परीक्षा नहीं, बल्कि किसी तरह का खेल या सामान्य क्लास हो. इस नजारे को देखकर यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने जमकर नाराजगी जताई. कई यूजर्स ने लिखा कि जब कॉलेजों में इस तरह नकल खुलेआम होगी तो पढ़ाई और मेधावी छात्रों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा. वहीं, कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाए कि यदि इसी तरह बच्चों को डिग्रियां मिलेंगी तो उनका ज्ञान और क्षमता किस स्तर का होगा.

शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

मामले के तूल पकड़ने के बाद अब शिक्षा विभाग हरकत में आया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कॉलेज प्रशासन से भी जवाब तलब किया गया है.

यह घटना सिर्फ रीवा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. परीक्षा जैसे गंभीर विषय को यदि मजाक बना दिया जाए तो मेहनत करने वाले छात्रों के साथ यह अन्याय है.