भोपाल में एक बार फिर बुलडोजर चला और इस बार निशाने पर रहा कुख्यात ‘मछली परिवार’. गुरुवार (21 अगस्त) को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में परिवार की संपत्ति ध्वस्त कर दी गई.
आरोप है कि मछली परिवार लंबे समय से अवैध ड्रग की सप्लाई और ब्लैकमेलिंग के धंधे में लिप्त था. प्रशासन का कहना है कि घर को तोड़ने से पहले नोटिस जारी किया गया था और परिजनों ने पहले ही सामान लेकर घर खाली कर लिया है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल भोपाल का रसूखदार ‘मछली परिवार’ लंबे समय से पुलिस की रडार पर था. इनके खिलाफ ड्रग सप्लाई के बड़े बड़े आरोप लगे हैं. ड्रग में संलिप्तता के अलावा इस परिवार पर TIT कॉलेज में छात्राओं के अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग से भी तार जुड़े पाए गए हैं.
जारकारी के अनुसार, परिवार के ठिकानों पर पहले भी बुलडोजर चल चुका है और अब मुख्य घर को भी ढहा दिया गया है. इस कार्रवाई को प्रशासन ने अवैध कमाई और अपराध पर कड़ा संदेश बताया है.
क्या है मौके का हाल?
बुलडोजर एक्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल की भारी तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून सम्मत थी और इससे पहले परिजनों को नोटिस देकर समय दिया गया था. प्रशासन का कहना है कि यह कदम युवाओं को ड्रग के जाल से बचाने और अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए उठाया गया है.