सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में दशहरा उत्सव के दौरान आयोजन में अश्लील डांस हुआ. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और उन्होंने लोगों को सम्बोधित किया. संस्कृति और धर्म से जुड़े इस आयोजन में अश्लील डांस को लेकर समिति की जमकर आलोचना हो रही है.

Continues below advertisement

रात 3 बजे तक चला कार्यक्रम

दशहरा उत्सव के लिए बने मंच पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति शाम 5 बजे से शुरू हुई जो रात 3 बजे तक चली. रात 8.30 बजे रावण दहन के बाद हिन्दू उत्सव समिति के मंच पर एक के बाद एक फिल्मी गानों पर महिला डांसरों ने खूब ठुमके लगाए. अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि समिति के अध्यक्ष सतीश गुप्ता सफाई देते हुए कह रहे हैं कि बीच में सिर्फ एक प्रस्तुति गड़बड़ हुई थी और बीच में ही रोक दिया गया. दशहरा उत्सव मंच पर अश्लील डांस नहीं कराया गया है.

फोन से शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधित

जानकारी के अनुसार हिन्दू उत्सव समिति की तरफ से बुधनी के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रावण दहन से पूर्व संस्कृति विभाग की तरफ से बुक किए गए श्री चंद्र माधव बारीक ग्रुप भोपाल ने श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति दी. हनुमान लीला की प्रस्तुति के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत और नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता मालवीय ने बतौर अतिथि कार्यक्रम को संबोधित किया.

Continues below advertisement

50 हजार रुपए में बुलाया था ग्रुप इवेंट

विधायक भार्गव के जाने के बाद मुंबई की संजीवनी बेलेन्दे और फिर उसके बाद फिल्मी गानों पर महिला डांसरों ने खूब ठुमके लगाए. हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश गुप्ता के मुताबिक जबलपुर के कलर्स म्युजिकल ग्रुप इवेंट को 50 हजार रुपए में बुलाया था, जिसकी महिला डांसरों ने दशहरा उत्सव के मंच पर रात 3 बजे तक प्रस्तुतियां दीं.