Ajit Doval in Mahakal: भारत के नेशनल सेक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) 1 अप्रैल को उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. रविवार, 2 अप्रैल को अजीत डोभाल महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल होंगे. बता दें, अजीत डोभाल को Z+ सेक्योरिटी मिली हुई है, जिसकी वजह से उनके आने के दौरान उज्जैन में खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को उज्जैन सर्किट हाऊस पहुंचे, जहां आराम करने के बाद उन्होंने महाकाल मंदिर के दर्शन किए. मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर उन्होंने महाकार का पूजन किया और फिर हरसिद्धि मंदिर और काल भैरव मंदिर गए. शनिवार को उज्जैन में ही रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह 4.00 बजे वे भस्म आरती में शामिल होंगे.



लड्डू प्रसादी और तस्वीर से किया गया सम्मानित
जानकारी के लिए बता दें कि अजीत डोभाल ने गर्भ गृह के द्वार पर ही महाकाल के सामने माथा टेका और फिर नंदी हॉल में ॐ नमः शिवाय का जाप किया. वहीं, मंदिर समिति की तरफ से अजीत डोभाल को लड्डू प्रसादी और तस्वीर भेंट की गई. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कुछ देर नंदी हॉल में बैठे और फिर श्री महाकाल लोक के लिए रवाना हुए. 


महाकाल लोक में अजीत डोभाल ने श्रद्धालुओं की सेक्योरिटी मैनेजमेंट का जायजा लिया. फिर, माता हरसिद्धि के धाम में दर्शन करने पहुंचे और बाबा कालभैरव के दर्शन भी किए.


रविवार सुबह भस्म आरती में होंगे शामिल
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अजित डोभाल शाम 7.00 बजे सड़क के रास्ते देवास होते हुए उज्जैन आए और यहां विश्राम करने के लिए रुके. 15 मिनट के अंदर ही वे इंजीनियरिंग कॉलेज रास्ते श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे. इसके बाद श्री महाकाल लोक, हरिसिद्धि माता मंदिर, कालभैरव मंदिर दर्शन और फिर रात्रि विश्राम के लिए वापस भवन आए. 2 अप्रैल की सुबह चार बजे महाकाल की भस्मारती के दर्शन करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: स्वदेशी रूप से तैयार की गई है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, PM मोदी ने किया आरामदायक यात्रा का दावा