Non Veg Foods Ban in Maihar: मध्य प्रदेश के मैहर शहर में प्राधिकारियों ने नवरात्र के दौरान रविवार से सभी मांसाहारी खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया है. मैहर में मां शारदा मंदिर शक्तिपीठ है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु ‘मां शारदे चैत्र नवरात्र मेले’ में शामिल होने के लिए मैहर आते हैं.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा चेती चांद (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) पर भोपाल और इंदौर में मांस की दुकानें बंद रहेंगी. नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानों ने आदेशों का उल्लंघन किया तो उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.
इससे पहले, लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह सहित कई भाजपा सांसदों ने मांग की थी कि नवरात्र के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया जाए. इस बीच, सरकार ने घोषणा की है कि एक अप्रैल से मैहर समेत राज्य के 17 शहरों में शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- CM भजनलाल ने 7800 अभ्यर्थियों को दिया ज्वाइनिंग लेटर, जयपुर ब्लास्ट पीड़ित की बेटी को भी मिला रोजगार