Ram Navmi Celebration In MP: भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी (Ram Navmi) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार भव्य रूप में मना रही है. आज राम जन्मोत्सव के मौके पर मध्य प्रदेश की अयोध्या यानि की ओरछा (Orchha) में भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज निवाड़ी (Niwari) जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा आयेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ओरछा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे.


इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से रामनवमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य सरकार भगवान राम के जन्मदिन के अवसर पर मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी.


सीएम ने मीटिंग लेकर अधिकारियों को दिए थे ये निर्देश


सीएम शिवराज ने शनिवार को जिलाधिकारियों और आयुक्तों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएं. प्रदेशभर में रामनवमी पर कार्यक्रम होंगे. वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘जय श्री राम. मध्यप्रदेश के सभी राम मंदिरों में कल (रविवार को) रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. भगवान श्रीराम हमारे रोम-रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं. प्रदेश में रामनवमी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मने इसीलिये राम मंदिरों में रामनवमी पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है.’’


NRI पिता और Gurugram में रह रहे बेटे को आत्महत्या का नकली वीडियो दिखाकर ठगे 50 लाख, अब ऐसे जांच कर रही पुलिस


आज सीएम शिवराज का कार्यक्रम


·         शिवराज आज शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से ओरछा पहुंचेंगे


·         शाम 5:15 बजे बेतवा रिट्रीट होटल में श्री रामराजा मंदिर विकास प्लान के प्रेजेंटेशन का अवलोकन करेंगे.


·         शाम 5:35 बजे मेला ग्राउंड पहुंचकर ओरछा गौरव दिवस एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे.


·         शाम 6:45 बजे कंचना घाट पर रामलीला के समापन एवं राज अभिषेक झांकी की आरती करेंगे तथा वनवासी लीला की 18 मंडलियों के लगभग 400 कलाकारों का 89 जनजाति विकास खंडों के प्रस्थान के लिये फ्लैग ऑफ कर बेतवा जी की आरती में शामिल होंगे.


·         शाम 7:30 बजे श्री रामराजा मंदिर परिसर में राम दीर्घा का लोकार्पण करेगे तथा मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन कर श्री रामराजा सरकार के दर्शन करेंगे. तत्पश्चात मुख्यमंत्री 8:20 बजे मेला ग्राउंड में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में सम्मिलित वालंटियर्स को संबोधित करेंगे.


5.50 लाख दीपों का होगा प्रज्ज्वलन


सीएम शिवराज ने बीते दिन कहा कि रविवार को धर्मनगरी चित्रकूट के गौरव दिवस में रामनवमी पर होने वाले गौरव दिवस पर 5.50 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन होगा. उनके अनुसार साथ ही क्षेत्रीय जन-मानस के प्राचीन गौरव की पुनर्स्थापना और श्रीराम के आदर्शों के प्रति सम्मान व जीवन में अनुकरण की भावना का विकास किया जाएगा.


Indore News: लुटेरे प्रेमी की जमानत के लिए कर्ज लेती प्रेमिका, जेल से छूटने के बाद प्रेमी करता वारदात