Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच में पुलिस थाने के सामने एक महिला ने नोटों की ऐसी बारिश की कि सड़क पर जाम लग गया. पुलिस ने लोगों को बड़ी मुश्किल से थाने के सामने से हटाया. फिर जब महिला की इस हरकत की वजह जानने की कोशिश की गई तो महिला ने पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. नीमच के कैंट थाने के सामने एक बुजुर्ग महिला पहुंची और अचानक अपने पर्स से नोटों की गड्डी निकालने लगी. महिला ने पहले 500-500 के नोट लुटा दिए. इसके बाद फिर 100-100 के नोट की गड्डी निकालकर सड़क पर उछाल दी. 


इससे पुलिस थाने के सामने सड़क पर चारों तरफ नोट बिखर गए. इस घटना के बाद वाहन चालकों की भीड़ अनियंत्रित होने लगी. राहगीर मौके पर रुक कर पूरे मामले की जानकारी लेने लगे. इसी दौरान कुछ लोग नोट उठाने की कोशिश भी करने लगे. जब मामले की जानकारी कैंट पुलिस को लगी तो पुलिस के जवान थाने के बाहर पहुंचे और लोगों को रवाना करने लगे. 


पुलिस ने दी सफाई- 'रिश्वत मांगने की शिकायत सही नहीं'
पुलिस को वाहन चालकों को थाने के सामने से हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ी. इस दौरान एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस मामले में नीमच पुलिस का कहना है कि महिला की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सही नहीं है. महिला ने पारिवारिक सदस्यों की शिकायत कर रखी है जिस पर कार्रवाई भी हुई है. 


महिला ने कैंट पुलिस पर लगाए आरोप
महिला ने अपने बयान में बताया कि 4 साल से उसका बेटा उसके साथ मारपीट कर रहा है. इस मामले की शिकायत कैंट थाना पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. महिला ने कैंट पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. महिला का कहना है कि ठोस कार्रवाई के लिए पुलिस रिश्वत मांग रही थी. इसी वजह से थाने के सामने नोट लुटा दिए गए. हालांकि महिला ने किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी के खिलाफ नामजद आरोप नहीं लगाया है.


बीजेपी या कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं
शिकायतकर्ता महिला ने यह भी कहा कि उनका भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है. उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी, इसी के चलते उनके द्वारा नोट उछाल दिए गए. हालांकि, इस मामले में यह भी बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. महिला पहले भी कई बार ऐसी घटना कर चुकी है. 


यह भी पढ़ें: Indore: इंदौर के CUET परीक्षार्थियों के सामने चुनौती, गुजरात-राजस्थान में सेंटर, क्या निकलेगा समाधान?