जबलपुर: साल 2048 तक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये जबलपुर जिले के छह नगरीय निकायों में चौबीस घंटे नर्मदा जल की आपूर्ति की जाएगी. इस पर 257 करोड़ रुपये की लागत आएगी. जल प्रदाय नाम की इस योजना का करीब 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. जिले के तीन नगरीय निकायों भेड़ाघाट, पाटन और कटंगी में जल आपूर्ति का ट्रायल रन भी प्रारंभ कर दिया गया है.


क्या आदेश दिया है जबलपुर के कलेक्टर ने


जल प्रदाय योजना की कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने मध्य प्रदेश अरबन डेवलपमेंट कंपनी के अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर योजना का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा ने एक उच्च स्तरीय बैठक में जल प्रदाय योजना के तहत अभी तक हुये कार्यों का विस्तार से ब्यौरा लिया. बैठक में बताया गया कि नगरीय निकायों की जल प्रदाय योजना का लगभग 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. जिले के तीन नगरीय निकायों भेड़ाघाट, पाटन और कटंगी में जल आपूर्ति का ट्रायल रन भी प्रारंभ कर दिया गया है. शेष तीन नगरीय निकायों पनागर, सिहोरा और मझौली में जून के अंत तक जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी. इन तीनों नगरीय निकायों में घर-घर नल कनेक्शन का लगभग 70 फीसदी कार्य पूरा भी किया जा चुका है.


कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने बैठक में कहा कि योजना के क्रियान्वयन में यदि कहीं बाधा आ रही है तो उसे अंतर विभागीय समन्वय से दूर किया जाए. कलेक्टर ने जल प्रदाय योजना के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत देते हुये इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और उच्च स्तरीय पानी की टंकियों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी की.


इन नगरीय निकायों को होगी आपूर्ति


बैठक में बताया गया कि राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मध्य प्रदेश अरबन डेवलपमेंट कंपनी के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही इस जल प्रदाय योजना में लम्हेटाघाट में इंटेकवेल बनाकर जबलपुर जिले के छह नगरीय निकायों भेड़ाघाट, पनागर, पाटन, कटंगी, सिहोरा, मझौली और दमोह जिले के तेंदुखेड़ा में नर्मदा जल की आपूर्ति की जाएगी. करीब 257 करोड़ रुपये की लागत की इस कार्ययोजना के तहत लम्हेटाघाट में 35 मीटर ऊंचाई और 10 मीटर ब्यास का इंटेकवेल बनाया जा चुका है. भेड़ाघाट में 31 एमएलडी का जल शुद्धीकरण संयंत्र स्थापित किया जा चुका है.


जल प्रदाय योजना के तहत सभी नगरीय निकायों में 12 उच्च स्तरीय पेयजल टंकियों का निर्माण किया जा रहा है. योजना के तहत जबलपुर जिले के छह निगरीय निकायों और दमोह जिले के तेंदुखेड़ा में जल प्रदाय हेतु 159.01 किलोमीटर और जल वितरण हेतु 328.5 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इस योजना के तहत सभी नगरीय निकायों में ग्रीष्म काल सहित वर्ष भर चौबीस घंटे घरों में नल कनेक्शन प्रदान कर नर्मदा जल की आपूर्ति की जाएगी.


नगरीय निकायों में चौबीस घंटे नर्मदा जल आपूर्ति की एशियन विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित इस योजना के क्रियान्वय से नगरीय निकाय पर कोई वित्तीय भार नहीं पडेगा. योजना के पूर्ण होने के बाद दस वर्षों तक रख-रखाव का कार्य एवं संचालन निर्माण एंजेंसी द्वारा ही किया जाएगा.


यह भी पढ़ें


Chhindwara News: भिखारी पति से नहीं देखी गई पत्नी की परेशानी, भीख में मिले पैसे से खरीदी 90 हजार की मोपेड


Ujjain News: उज्जैन में गोवंश से भरे मिनी ट्रक में आग लगी, 13 गायों की मौत, आग के कारणों पर पुलिस में मतभेद