Gwalior News: सिंधिया-राजे परिवार की बेटी और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhar Raje Scindia) द्वारा अगला विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) न लड़ने के संकेत देने के बाद जहां बीजेपी (BJP) में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पार्टी के आला नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी (BJP) की चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) ने भी इस सवाल से किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन के निर्णय की जानकारी चयन समिति देती है .


अचानक शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे तोमर से जब मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने इस पर गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी है ये कांग्रेस जैसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. यहां किसी भी प्रत्याशी के चयन का विषय होता है तो केंद्रीय चुनाव समिति क़रती है. निर्णय के बाद जिस व्यक्ति को अधिकृत करता है वह उस पर बोलता है तो आप लोग निर्णय का इंतजार कीजिए.


आकाश के समर्थकों के प्रदर्शन पर ये बोले तोमर
कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा मैदान में उतारने के बाद लगभग तय हो गया है कि अब उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटना तय है. ऐसे में आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों द्वारा  भोपाल में पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया है. तोमर ने इस पर कहा, ''लोकतंत्र में अपनी बात कहने का तो सबको हक है. हक है तो लोग कहते हैं. हर क्षेत्र में एक से अधिक कार्यकर्ता हैं जो चुनाव लड़कर जीत सकते हैं.''


जब तोमर से पूछा कि क्या अंचल से कुछ और सांसदों को टिकट मिलने की संभावना है ? क्या केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा चुनावों के मैदान में उतारा जाएगा ? इस पर तोमर ने मुस्कराते हुए कहा, ''सांसद के रूप में हम मैदान में हैं. यह कहकर मुस्कराते हुए वे आगे निकल गए.''


तोमर को मिल चुका है विधानसभा टिकट
मुरैना से सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पार्टी हाईकमान ने मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधानसभा का टिकट देकर सबको चौंका दिया है. ग्वालियर अंचल से किसी और सांसद को टिकट मिलने पर तोमर ने कहा कि ग्वालियर अंचल में चुनाव तो हम लड़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- MP Elections: छोटे भाई की जगह टिकट मिलने पर प्रह्लाद पटेल बोले- 'जब मुझे पार्टी ने कहा तो...'