MP Namo Drone Didi Yojana: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक फंदा गांव में स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में एक साथ 102 प्रशिक्षित ड्रोन दीदियों की तरफ से ड्रोन उड़ाए गए. जबकि देश भर में यह आयोजन 10 स्थानों पर किया गया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित पूसा केंद्र से इस आयोजन का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली आयोजित हुए कार्यक्रम को देखा. पीएम मोदी ने सभी ड्रोन दीदियों को शुभकामनाएं भी दी.


कृषि कार्य में लगी युवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है. इसमें मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे इसका उपयोग कृषि कार्य में कर सकें. इस योजना का आज शुभारंभ किया गया.


'इस योजना से समाज में आएगा बड़ा बदलाव'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित पूसा केंद्र में आयोजित समारोह में शामिल हुए और नमो ड्रोन योजना को लॉच किया. नमो ड्रोन दीदी मनीषा प्रजापति ,खुशबू लोधी पायलट का कहना है कि मैं पीएम मोदी को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हमें पायलट बना दिया, कभी सोचा नही था कि हम ड्रोन उड़ा पाऐंगे. इस योजना से परिवार और समाज में एक बडा बदलाव आऐंगे.






2023 में शुरू हुई थी ड्रोन योजना 


पीएम मोदी ने साल 2023 में नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की थी. इस  योजना के तहत महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक सिखाकर उन्हें सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को 15000 ड्रोन दिए जाने का लक्ष्य है. नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं के ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 15 हजार रुपये भी दिए जाएंगे.


नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने के साथ-साथ टेक्निकल जानकारी भी दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि किस तहर ड्रोन को इस्तेमाल कृषि के अलग-अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे फसलों को निगरानी से लेकर कीटनाशकों, उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई कैसे करनी है यह सब भी सिखाया जाएगा. 


हवा में उड़ाए गए 102 ड्रोन


इस योजना के लागू होने के लगभग एक साल बाद आज मध्य प्रदेश में नमो ड्रोन दीदीयों ने लगभग 102 ड्रोन को उड़ाया. इस कार्यक्रम का आयोजन एमपी की राजधानी भोपाल में की गई थी. जहां ड्रोन दीदीयों ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने एक साथ 102 ड्रोन को हवा में उड़ाया. 


ये भी पढ़ें: Jabalpur News: जबलपुर में फहराया गया एमपी का सबसे ऊंचा तिरंगा, कैसे हुआ तैयार मेयर ने बताई पूरी बात