Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों पर विराम लग चुका है. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि ये बीजेपी की तरफ से फैलाई गई अफवाह थी. वहीं अब इस मामले में छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने भी इस पर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने एक सभा में कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूं कि न ही मैं और न ही कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.


एक जनसभा के दौरान नकुल नाथ ने कहा, "एक डेढ़ महीने में लोकसभा के चुनाव  हैं और बीजेपी के लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि कमलनाथ बीजेपी में जा रहे हैं, मैं बीजेपी में जा रहा हूं. मैं आज इस सभा में ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि न ही कमलनाथ बीजेपी में जा रहे हैं और न ही नकुलनाथ बीजेपी में जा रहे हैं."


 






बता दें कि पिछले दिनों ये खबरें सामने आईं थी कि पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस के कद्दावर नेता अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. यही नहीं उनके बीजेपी में शामिल होने की तारीख तक सियासी गलियारों में बताई जा रही थी. हालांकि इसके बाद कमलनाथ ने ये साफ कर दिया था कि वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके बाद कमलनाथ कांग्रेस की कई बैठकों में भी शामिल हुए.


वहीं नकुलनाथ के बीजेपी में जाने के कयासों को बल उस वक्त मिला था जब उन्होंने अपने एक्स हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा लिया था. वहीं अब उन्होंने बीजेपी में जाने की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि वे अब कांग्रेस से कहीं नहीं जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Dindori Accident: एमपी के डिंडोरी सड़क हादसे की होगी उच्च स्तरीय जांच, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा