Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ( Youth Congress) आज (13 फरवरी) को राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही रही है. प्रदेश में बेरोजगारी, हरदा हादसे, अपराध, महिला सुरक्षा को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेगी. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
 
बता दें तीन दिन पहले ही मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की चेतावनी देते हुए प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से राजधानी भोपाल आने का आव्हान किया था. यूथ कांग्रेस बेरोजगारी, हरदा हादसा, अपराध और महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया करेंगे.
 
पुलिस ने बढ़ाई विधानसभा की सुरक्षा
भोपाल में होने जा रहे प्रदर्शन के लिए युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जुटे. कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा घेराव करने निकले. यूथ कांग्रेस द्वारा तीन दिन पहले ही दी गई चेतावनी को देखते हुए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. पुलिस ने विधानसभा क्षेत्र से दूर ही बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था कर रखी है.


'रोजगार दो या गिरफ्तार करो' 
विधानसभा क्षेत्र से पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. युवा कांग्रेस ने अपने इस प्रदर्शन को 'रोजगार दो या गिरफ्तार करो' नाम दिया है. प्रदर्शन कारियों का कहना है कि सरकार रोजगार, बेरोजगारी, हरदा हादसा, अपराध और महिला सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ कांग्रेस को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.



यह भी पढ़ें:


Harda Factory Blast: हरदा पहुंचे दिग्विजय सिंह, पीड़ितों को सरकारी आवास देने की मांग, 6 महीने के अंदर नई पॉलिसी बनाने का भी दिया सुझाव