Madhya Pradesh News: एक दिन पहले भोपाल (Bhopal) जीआरपी (GRP) पुलिस द्वारा झाबुआ (Jhabua) से गिरफ्तार किए गए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को कोर्ट ने रिहा कर दिया है. कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार देते हुए मामले की अगली पेशी अब पांच अप्रैल को तय की है. कोर्ट ने यूथ अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए पुलिस को नोटिस भी जारी किया है.


बता दें कि राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किए जाने के मामले में तीन दिन पहले शुक्रवार को यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर विरोध जताया गया था. इस मामले में भोपाल पुलिस ने विक्रांत भूरिया सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ ममाला दर्ज किया था.


इस मामले में राजधानी भोपाल की जीआरपी थाना पुलिस यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए झाबुआ गई थी. झाबुआ से उन्हें गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया था. यहां पुलिस ने स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट शरद कुमार लटौरिया की कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने यूथ अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को रिहा करते हुए पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कोर्ट से बाहर आने के बाद विक्रांत भूरिया ने कहा कि जो गिरफ्तारी की गई थी वह बिल्कुल भी न्याय के दायरे में नहीं है. हम सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे, जिसके लिए भले ही हमें जेल भी जाना पड़े. उन्होंने कहा कि हमने वकील तक नहीं किया न ही जमानत अर्जी लगाई. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यह निर्णय दिया कि यह गिरफ्तारी न्याय संगत नहीं है. आपको बिना शर्ता, बिना मुचलके के रिहा किया जाता है. 


15 मिनट किया था हंगामा
बता दें कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में राजधानी भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. यहां शाम साढ़े पांच बजे पांच नंबर प्लेटफार्म पर जबलपुर की ओर जा रही चलती ट्रेन को कांग्रेसियों ने रोक दिया. कांग्रेस ने यहां करीब 15 मिनट तक हंगामा किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित कई नेता इंजन के ऊपर चढ़ गए और कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और यूथ कांग्रेसियों को वहां से हटाया गया. 



ये भी पढ़ें: MP Politics: ब्राह्मणों का अपमान करने वाले प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी, सामाजिक समीकरण बिठाने की कोशिश