MP Weather Update: मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग के अलग-अलग इलाकों में बे-मौसम बारिश की वजह से काफी नुकसान होने की खबरें सामने आ रही है. खास तौर पर जिला प्रशासन द्वारा गेहूं की खरीदी का दौर चल रहा है, ऐसे में खुले में पड़ा गेहूं भी बे-मौसम बारिश के कारण खराब हो रहा है. इसके अलावा सब्जियों पर भी इसका असर पड़ा है. उज्जैन संभाग के देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच और उज्जैन में कई स्थानों पर गुरुवार (11 अप्रैल) को बारिश हुई है. 


उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में जमकर ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से सब्जियों के खराब होने की खबरें सामने आ रही है. जस्सा खेड़ी गांव के रहने वाले किसान अमृतलाल ने बताया कि ओलावृष्टि की वजह से सब्जियों पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके अलावा रतलाम मंदसौर के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश की खबरें मिल रही हैं. किसानों का कहना है कि इन दोनों गेहूं की खरीदी चल रही है. सरकार ने कई जगह गेहूं खुले में रख रखा है, जिसके कारण गेहूं के खराब होने की भी आशंका बढ़ गई है.


मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में जारी किया आदेश
मौसम में आए परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे जिले में अधिकारियों को अलर्ट किया है. डॉक्टर मोहन यादव ने आदेश जारी किया है कि जहां पर गेहूं की खरीदी की जा रही है वहां पर गेहूं को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए, ताकि बे-मौसम बारिश की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि 80% गेहूं तो सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुका है. 


कलेक्टर ने जारी किए आदेश
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी तहसीलों के डिप्टी कलेक्टर को खरीदी समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. गेहूं को सुरक्षित स्थान पर रखने के आदेश जारी किए हैं. इसी प्रकार उज्जैन संभाग के दूसरे जिलों में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने गेहूं को लेकर आदेश जारी किया. हालांकि बारिश के कारण कुछ हद तक गेहूं खराब होने की पूरी आशंका है.



ये भी पढ़ेंNisha Bangre News: राजनीति से मोहभंग, पूर्व SDM निशा बांगरे ने सरकारी नौकरी लौटाने के लिए लगाई गुहार