Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम फिर एक बार करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने सात अप्रैल को प्रदेश के 18 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक कम से कम तीन दिनों तक खराब मौसम का दौर जारी रहेगा. इस दौरान पन्ना, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


8 अप्रैल को 15 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 8 अप्रैल को मध्य प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 9 अप्रैल को प्रदेश के 29 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले सात सालों से एमपी में बारिश का ट्रेंड जारी है. अब ये ट्रेंड आगे भी जारी रहने की संभावना है. 


5 अप्रैल से एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में 5 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. जिसका असर लगातार तीन दिनों तक दिखाई देने वाला है.


आज इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार आज मंदसौर,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा,मोरैना,आगर-मालवा, शहडोल, अनूपपुर,बैतूल,उमरिया, कटनी, मंडला, डिंडोरी,भिंड, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, जबलपुर में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है.


कल इन 5 जिलौं में भारी बारिश की चेतावनी
7 अप्रैल को एमपी के छिंदवाड़ा,पन्ना,सिवनी,बालाघाट,मंडला में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. जिसको लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, डिंडोरी, जबलपुर, बैतूल, बालाघाट, हरदा, सीहोर, जिलों में भी बारिश की संभावना है. वहीं 8 अप्रैल को सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, राजगढ़, अनूपपुर, डिंडोरी में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं 9 अप्रैल को दमोह, कटनी, बैतूल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, भोपाल, नीमच, रतलाम, झाबुआ, देवास, इंदौर, उज्जैन में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है.


यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के हुए कमलनाथ के 'राइट हैंड' दीपक सक्सेना, अब किस तरफ होगा रोहाना का झुकाव?