MP Weather News: मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन 7 से 10 अप्रैल तक ओलावृष्टि और बारिश होगी. 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है. इसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.


भोपाल में रविवार तड़के बिजली कड़कने के साथ बारिश हुई. इंदौर में भी मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में धूप भी निकल रही है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, ''10 अप्रैल को सिस्टम मजबूत होगा. इसके कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा समेत पूरे प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि जारी रह सकती है.''


मौसम परिवर्तन का कारण
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सिंह ने बताया कि चक्रवाती हवाएं अधिक सक्रिय होने लगी हैं. इसके अलावा उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. अगले एक-दो दिन में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और मजबूत हो जायेगा. इससे मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में नमी का प्रवाह जारी रहेगा. मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भी असर रहेगा.


इन जिले में देखने को मिलेगा बदले मौसम का असर 
मध्य प्रदेश में ई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड रहा है. पिछले 10 सालों का रिकार्ड देखा जाए तो इनमें से 7 साल में बारिश हुई थी. इस बार भी ऐसे ही आसार नजर आ रहे हैं. बदले मौसम का असर पूर्वी हिस्से के जिले- जबलपुर, रीवा आदि में ज्यादा देखने को मिलेगा.


दमोह में हो रही है मूसलाधार बारिश 
मध्य प्रदेश के दमोह शहर में रविवार शाम सात बजे तेज हवा चलने लगी और उसके बाद तेज बारिश हुई. करीब आधे घंटे तेज बारिश के बाद रिमझिम का दौर जारी रहा. जबलपुर नाका क्षेत्र में बारिश के कारण सब स्टेशन में फाल्ट हो गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली भी गुल हो गई. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि रविवार को प्रदेश के कई जिलों के साथ दमोह में भी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. फिलहाल मूसलाधार बारिश हो रही है.


ये भी पढ़ें: जबलपुर में पीएम मोदी ने किया रोड शो, CM बोले- 'पूरा एमपी भगवामय हो गया'