MP Weather: मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर दिखने लगा है. यहां बुधवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई और मौसम विभाग (Met Department) के मुताबिक राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में 25 और 26 मई को भी तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. हालांकि अधिकांश जगहों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहेगा.
राजधानी भोपाल में सुबह के वक्त आसामान साफ है और न्यूनतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि दोपहर के वक्त बादल घिरने शुरू होंगे और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सतना में गरज के साथ बारिश के आसार हैं और दिन के वक्त धूल भरी आंधी चल सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक इंदौर में दिन का तापमान 23 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने के आसार हैं जबकि सतना में तापमान 27 से 43 डिग्री के बीच रहेगा.
मध्य प्रदेश में मानसून में होगी देरीमध्य प्रदेश में 25 मई से 2 जून के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई स्थानों पर बूंदाबादी से लेकर तेज बारिश का क्रम बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर, नीमज, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर, रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत अधिकांश जिले में तेज हवाएं चलेंगी और साथ ही तेज बारिश के भी आसार बन रहे हैं. एक दिन पहले बुधवार को राजधानी भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला, सागर, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, जबलपुर, बैतुल, देवाल, सतना, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मध्य प्रदेश में भले ही बेमौसम बारिश हो रही हो लेकिन इस साल मानसून में देरी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मानसून में न केवल देरी होगी बल्कि इस दौरान बारिश औसत से कम होगी.
ये भी पढ़ें-
MP News: हिज्ब-उत-तहरीर के 10 संदिग्धों को कोर्ट ने भेजा जेल, दो जून तक जेल में रहेंगे सभी संदिग्ध