ISSRO Chairman Visit Mahakaleshwar Temple : 12 ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान महाकालेश्वर को तीनों लोकों का स्वामी माना जाता है. उन्हें पाताल, धरती और आकाश में सर्वप्रथम और सर्व पूज्य कहा जाता है. तीनों लोकों के स्वामी भगवान महाकाल के नाम से अब एक सैटेलाइट भी लॉन्च होने वाला है. इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ बुधवार (24 मई) को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी ने बताया कि लंबे समय से सोमनाथ श्रीधर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने का मन बना रहे थे. उन्हें मंदिर आने का निमंत्रण भी दिया गया था. पंडित त्रिवेदी ने बताया कि चेयरमैन एस. सोमनाथ ने उनसे वादा किया है कि वे महाकाल नाम से एक सेटेलाइट भी लॉन्च करेंगे. विश्व भर में चमकेगा भगवान महाकालभगवान महाकाल के देश विदेश में करोड़ों शिव भक्त हैं. ऐसे में भगवान महाकाल के नाम से सेटेलाइट लांच होने से और भी प्रसिद्धि बढ़ेगी. आमतौर पर सेटेलाइट का नामकरण भगवान के नाम पर नहीं होता है लेकिन भारतीय अंतरिक्ष केंद्र के इस फैसले का महाकालेश्वर मंदिर समिति के पंडित और पुरोहित स्वागत कर रहे हैं. पंडित और पुरोहित का दावा है कि भगवान महाकाल के नाम से जो भी अंतरिक्ष में सैटेलाइट लांच किया जाएगा, वह सफलतापूर्वक अपना पूरा काम करेगा. सब महाकाल के नाम सेअभी तक यात्री बस, रेल और प्रतिष्ठानों का नाम भगवान महाकाल के नाम से रखे जाते रहे हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब अंतरिक्ष में भगवान महाकाल के नाम से सैटलाइट भी लॉन्च किया जाएगा. भगवान महाकाल को कालों का काल भी कहा जाता है. भगवान महाकाल का उद्घोष करने से सारी व्याधा टल जाती है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश सहित देश के कई स्थानों पर प्रतिष्ठानों का नाम भी भगवान महाकाल के नाम पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: पति ने तीन बार नोटिस देकर दिया तलाक, महिला ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप