MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. 7 अप्रैल (रविवार) से मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की गयी है. बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं. खराब मौसम का दौर कम से 10 अप्रैल तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में बादल छाये रहेंगे.
बादल छाने के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है. तेज रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है. पूर्वी मध्य प्रदेश में वेदर सिस्टम का प्रभाव ज्यादा नजर आयेगा.
मध्य प्रदेश में 7 अप्रैल से बदल रहा है मौसम
मौसम विभाग ने आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम में बदलाव का असर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देखने में आ रहा है. 5 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 अप्रैल तक जारी रहेगा. पिछले कुछ दिनों से सूरज आग उगल रहा है.
भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
कड़ी धूप के कारण दिन में लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों के मौसम विभाग की भविष्यवाणी राहत लेकर आयेगी. तापमान वृद्धि की मार झेल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. मध्य प्रदेश में ई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. 7 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पन्ना, सिवनी,बालाघाट, मंडला में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, डिंडोरी, जबलपुर, बैतूल, बालाघाट, हरदा, सीहोर, जिलों में भी मौसम का मिजाज बदलेगा. 8 अप्रैल को सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, राजगढ़, अनूपपुर, डिंडोरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि पड़ेंगे. 9 अप्रैल को दमोह, कटनी, बैतूल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, भोपाल, नीमच, रतलाम, झाबुआ, देवास, इंदौर, उज्जैन में गरज चमक आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.
कांग्रेस को MP में फिर झटका, तीन बार के विधायक अब BJP में शामिल, जानें कौन हैं रामलाल मालवीय