Madhya Pradesh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह तोमर आज मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए. आज चुनाव में उन्हें निर्विरोध विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. तोमर के अध्यक्ष चुने जाने पर कई नेताओं ने उन्हें बधाई है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई देते हुए नरेंद्र तोमर की जमकर तारीफ की.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की जमकर तारीफशिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र तोमर की तारीफ में कहा, "नरेंद्र तोमर एक व्यक्ति नहीं सस्ंथा है. अनुभव की पूंजी उनके पास है. वे बहुत गंभीर और विराट व्यक्तित्व के धनी  हैं. सच कहूं तो अटल बिहारी वाजपेयी की तरह मध्यप्रदेश के संदर्भ में वह अजातशत्रु हैं. चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सदैव उनकी कार्यशैली से प्रभावित रहा है. वे दोनों पक्षों का ध्यान रखते हुए सदन का संचालन करेंगे, एक पक्ष के नहीं रहेंगे. अहंकार ने उन्हें नहीं छुआ है. वे धैर्य की प्रति मूर्ति है."

 

'कभी उन्हें धैर्य खोते नहीं देखा'शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "हमारा लंबे समय से साथ रहा है, जब से होश संभाला है तब से मैंने कभी उन्हें धैर्य खोते हुए नहीं देखा. वे हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं. चाहे एक राजनीतिक कार्यकर्ता के नाते या पार्षद से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री की भूमिका को उन्होंने अपना कर्तव्य समझ निर्वाह किया है."

ये भी पढ़ें

MP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल पर आया ये अपडेट