MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ के बाद अब मंत्रिमंडल गठन का इंतजार है. सियासी गलियों में कयासों का दौर जारी है कि किसे मंत्री पद मिलेगा और किसे नहीं. इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश में सभी वरिष्ठ विधायक और पूर्व सांसद भी मंत्री बनेंगे. 


दरअसल, पहले प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री बनने पर आपत्ति की थी, लेकिन आलाकमान के दवाब के बाद प्रह्लाद और कैलाश मान गये हैं. मध्य प्रदेश में विधान सभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार  होगा. कल विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है.


दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलेंगे सीएम यादव
वहीं गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली जाएंगे. सीएम यादव दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं जेपी नड्डा और अमित शाह से भी वे मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात कर सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल के नामो पर अंतिम दौर की चर्चा करेंगे.


इससे पहले संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी हाल ही में सामने आई थी. हालांकि ये सूची आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में किन-किन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है.


मध्य प्रदेश के संभावित मंत्री 


1. रामेश्वर शर्मा 
2.  रमेश मेंदोला
3.  गोविंद राजपूत
4.  रीति पाठक
5.  संजय पाठक
6.  कृष्णा गौर
7.  हरी सिंह रघुवंशी
8.  सरला रावत
9. नीना वर्मा
10. प्रदुम्न तोमर 
11.अभिलाष पांडे
12. धीरेन्द्र बहाद्दूर सिंह
13. संपतिया उईके
14. चेतन्य कश्यप


वहीं मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा शपथ ली जा रही है. सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा शपथ ली गई. विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा शपथ ली गई. उसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शपथ ली गई.


ये भी पढ़ें


Mahakal Temple: जीतू पटवारी के साथ पहुंचे कांग्रेसियों ने महाकाल मंदिर में फोड़े कांच, सुरक्षाकर्मी को धमकाने का भी आरोप, FIR दर्ज