Navratri 2022: नवरात्रि (Navratri 2022) से पहले ग्वालियर (Gwalior) पहुंची संस्कृति उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने मीडिया से बात करते हुए एक चेतवनी भी दी है. जी हां ग्वालियर में आज संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद (Love Jihad) का बड़ा माध्यम बन चुके थे.इसलिए आज सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग हैं. अब गरबा पांडाल में जो भी आए अपना पहचान पत्र साथ लेकर आए. क्योंकि बगैर पहचान के किसी भी गरबा पंडाल में कोई प्रवेश कर नहीं सकता है ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है.


गरबा पंडाल बने लव जिहाद का जरिया
उषा ठाकुर ने कहा कि हमारे लोग और सहयोगी संगठन सभी जागरूक है क्योंकि गरबा पांडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन गए थे. इसलिए अब जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर गरबा पांडाल में ना आए. बता दें कि प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मंत्री ऊषा ठाकुर 8 सितम्बर को ग्वालियर के दौरे पर हैं. इस दौरान वो अपने कार्यक्रम के अनुसार ग्वालियर आकर मुरैना जिले के ऐंती गांव में स्थित सुप्रसिद्ध शनिश्चरा मंदिर के दर्शन करने भी किए.  


Jabalpur News: जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु के घर और दफ्तर पर EOW की दबिश, करोड़ो के घपले का आरोप


गोडसे को बताया था देशभक्त
मालूल हो कि, उषा ठाकुर डॉक्टर अम्बेडकर नगर से बीजेपी विधायक हैं. इसके अलावा वो महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे को देशभक्त कहने वाले बयान को लेकर विवादों में रह चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि, गोडसे वो शख्स थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी से ज्यादा देश के बारे में सोचा. वहीं उनके द्वारा महात्मा गांधी की हत्या करने पर उन्होंने कहा था कि, उस वक्त क्या परिस्थितियां थीं, उसके बारे में तो गोडसे ही जानते होंगे, जिसके कारण उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया था. मुझे लगता है कि आपको और मुझे इसके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.


Delhi News: आप ने MP के CM शिवराज सिंह चौहान पर लगाया घोटाले का आरोप, CBI जांच की मांग करने उसके दफ्तर जाएंगे विधायक