मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh urban body election 2022) में 109 पार्षद निर्विरोध जीते हैं. शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan Government) के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने दावा किया है कि निर्विरोध जीते सभी 109 पार्षद बीजेपी के हैं. उन्होंने मीडिया के समक्ष प्रदेश भर में निर्विरोध निर्वाचित हुए बीजेपी पार्षदों के आंकड़े जारी किए. इसमें अकेले उनकी विधानसभा क्षेत्र खुरई की तीन नगर परिषदों में 38 पार्षद जीते हैं. 


निर्वरोध जीत शानदार शुरुआत-मंत्री
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह की विकास योजनाओं और नीतियों को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि इनसे ही बीजेपी के पक्ष में एक तरफा माहौल बना है. मंत्री ने कहा कि, बीजेपी के पक्ष में निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों की यह बड़ी संख्या इस बात का संकेत है कि प्रदेश की अन्य सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में हो रहे चुनाव परिणामों में बीजेपी को शानदार सफलता मिलेगी और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. इसकी शानदार शुरूआत हो चुकी है. 


Chhindwara News: छिंदवाड़ा में आसमान से बरसा कुदरत का कहर, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 3 बुरी तरह झुलसे


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने क्या बताया
मंत्री ने बताया कि, प्रदेश की रतलाम नगर निगम में बीजेपी से एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. 76 नगर पालिकाओं के 1795 वार्डों में चुनाव चल रहे हैं. इनमें से 12 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 255 नगर परिषदों के कुल 3828 वार्डों में से 96 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने बताया कि, प्रदेश में कुल 109 वार्डों में बीजेपी पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसमें खुरई विधानसभा क्षेत्र की बरोदियाकलां, मालथौन और बांदरी नगर परिषदों के 45 में से 38 वार्डों के निर्विरोध निर्वाचित बीजेपी पार्षद भी शामिल हैं. प्रदेश की दो नगरपरिषद पूरी तरह से निर्विरोध बनी है. 


बीजेपी जिलाध्यक्ष ने क्या बताया
पत्रकार वार्ता में बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जिले के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की 3 नगर परिषदों के 45 वार्डों में से 38 पर, देवरी नगर पालिका के 15 वार्डों में से 2 पर, बीना नगर पालिका के 25 वार्डों में से 2 पर बीजेपी पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसी प्रकार सुरखी नगर परिषद के 2, बिलहरा नगर परिषद के 2 और शाहपुर नगर परिषद के 1 वार्ड में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.  


खुरई से कांग्रेस मुक्त संकल्प की शुरुआत-मंत्री
मंत्री सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि, कांग्रेस को खुरई विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषदों में प्रत्याशी नहीं मिल सके जिसके कारण उन्होंने सूची भी जारी नहीं की. हम सभी मिलकर खुरई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का सफाया कर प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत की संकल्प की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है बल्कि करोड़ों कार्यकर्ताओं से मिलकर बना सुविचारित संगठन है. इसमें व्यक्ति नहीं पूरा संगठन चुनाव लड़ता है और यही सागर नगर निगम के चुनाव परिणामों में भी देखने को मिलेगा.
 
कांग्रेस में पदाधिकारियों का ढेर, नहीं हैं कार्यकर्ता-मंत्री
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस और बीजेपी का फर्क यह है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का संगठन है, जबकि कांग्रेस में कार्यकर्ता नहीं होते वहां सिर्फ नेता ही होते हैं. उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस में 500 महामंत्री और 700 उपाध्यक्ष हैं और बीजेपी में सिर्फ तीन महामंत्री और आठ उपाध्यक्ष हैं. पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी और बीजेपी नेता नेवी जैन उपस्थित थे. 


MPPSC Answer Key 2022: एमपीपीएससी प्री परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड