MP Samajwadi Party Candidates List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर 35 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. मुरैना जिले की अंबाह सुरक्षित और मुरैना विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. मुरैना विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुशवाहा और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से अनीता सिंह चौधरी को मैदान में उतारा गया है. देर रात आई सूची में 40 नाम शामिल हैं. इनमें 35 प्रत्याशियों के नए नाम और पांच के टिकट बदले गए हैं. 


समाजवादी पार्टी ने सिंगरौली की देवसर सीट से डॉ. सुषमा प्रजापति को टिकट दिया है. वहीं, सिहौर की आष्टा सीट से अम्बाराम मालवीय तो टिकट मिला है. सतना जिले की सतना विधानसभा सीट से हाजी मोइन खान को मैदान में उतारा गया है. सतना के अमरपाटन से समाजवादी पार्टी ने बालकृष्ण यादव पर भरोसा जताया है. इसके अलावा, पन्ना की पवई सीट से रजनी यादव चुनावी मैदान में उतरी हैं.




 


रिटायर्ड आईएएस और संत भी चुनावी मैदान में 
अनूपपुर की कोतमा सीट से रिटायर्ड आईएएस विनोद सिंह बघेल को टिकट दिया गया है. वहीं, ग्वालियर के भितवार से संत राजेश गिरी चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, जबलपुर कैंट सीट से देवेंद्र यादव और जबलपुर उत्तर मध्य सीट से रंजना कुर्मी को टिकट मिला है.



इन पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी ने बदले टिकट 
समाजवादी पार्टी ने किसी रणनीति के तहत छतरपुर जिले की बिजावर सीट से रेखा यादव को टिकट दिया है. पहले यहां से मनोज यादव को उतारा गया था.
वहीं, निवाड़ी में पहले शिवांगी यादव उम्मीदवार थीं, लेकिन अब मिनी यादव को टिकट दिया गया है.
तीसरा नाम है पन्ना के गुन्नौर का, जिसपर जितेंद्र कुमार दहायत के स्थान पर अमिता बागरी पर भरोसा जताया गया है. 
रीवा के देवतालाब से रामयज्ञ सोधिंया की जगह सीमा जयवीर सिंह सेंगर को टिकट दिया गया है.
भिंड की गोहद सीट से मोहन लाल माहौर के स्थान पर सपा ने जितेंद्र खटीक उर्फ बंटी को उतारा है. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: अपनी जन्मभूमि पहुंचे सीएम शिवराज हुए भावुक, कहा- 'मैं यहां वोट मांगने नहीं आया, बल्कि...'