RSS MP Meeting: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक डॉक्टर मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मध्य प्रदेश के सात दिवसीय दौरे पर हैं. उज्जैन (Ujjain) के बाद संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत आज (9 फरवरी) को मुरैना (Morena) पहुंच गए हैं. मोहन भागवत मुरैना में संघ के तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. तीन दिवसीय शिविर को लेकर मुरैना में अयोध्या धाम की थीम पर चार लाख वर्गफीट में टेंट सिटी बसाई गई है. 


बता दें शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख उज्जैन से ग्वालियर पहुंचें, इसके बाद यहां से सड़क मार्ग द्वारा मुरैना पहुंचे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत 11 फरवरी तक मुरैना में ही रहेंगे. इस दौरान बैठकों में संगठन और सियासत से जुड़े मामलों पर मंथन के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसलें लिए जाएंगे. शिविर में संघ चालक सहित भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, सर कार्यवाह दत्तात्रय होसबाले, सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, डॉक्टर कृष्ण गोपाल, डॉक्टर मनमोहन वैद्य और मुकुंदा पंथन मौजूद रहेंगे.
 
बसाई गई 'अयोध्या सिटी'
मुरैना में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय शिविर के लिए अयोध्या सिटी बसाई गई है. चार लाख वर्गफीट क्षेत्र में बसाई गई अयोध्या धाम (टेंट सिटी) में मध्य भारत प्रांत के 8 विभागों के लिए आठ अलग-अलग नगर भी बनाए गए हैं. इनके नाम भी राम नगर, लक्ष्मण नगर, लव-कुश नगर रखे गए हैं. इस शिविर में संघ के करीब दो हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें संघ की हर तीन महीने में छोटी टोली की बैठक आयोजित होती है. इस बैठक में समसामयिक मामलों पर बड़े निर्णय लिए जाते हैं. मध्य प्रदेश में आयोजित इन बैठकों में आगामी दिनों के लिए संघ का एजेंडा तैयार किया जाएगा. संघ प्रमुख भागवत तीन दिन मुरैना में रहेंगे और संगठन और सियासत से जुड़े मामलों पर मंथन करेंगे.



ये भी पढ़ें: Indore News: वेलेंटाइन वीक में दुकानदारों की बल्ले बल्ले, 1 दिन में बिके 5 लाख गुलाब, 500 रुपये में बिका जूलियट रोज