Madhya Pradesh-Rajasthan Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने आज शनिवार (30 नवंबर) को भोपाल और आसपास के इलाकों में सुबह के समय धुंध पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में उत्तर भारत की ओर आ रही सर्द हवाओं से ठंड अपना असर दिखाने लगी है. शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान बाकी स्थानों की तुलना में सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं मंडला में 6.8, शाजापुर के गिरवर में 7.2, उमरिया में 7.4 जबकि शिवपुरी जिले के पिपरसमा में 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. भोपाल संभाग के जिले में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई संभाग के बाकी जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया.
मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा खंडवा में 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में एमपी में हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना हुआ है. प्रदेश में लगातार सर्द हवाएं आ रही हैं, इस वजह से ठंड अपना असर दिखाने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अभी एक-दो दिन तापमान में कुछ और भी गिरावट देखी जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, मौसम शुष्क रहेगा.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ रही है, जिसके चलते लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं कई इलाकों में अभी भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिसंबर के शुरुआत के साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर महीने के शुरुआत में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. नवंबर महीने का आज आखिर दिन है. मौसम विभाग का मानना है कि जैसे-जैसे उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ता जाएगा. वैसे-वैसे ही सर्दी का असर भी बढ़ेगा और तापमान में गिरावट भी होगी. हालांकि, आगामी दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
कहां कितना रहेगा तापमान?मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री, चूरू में न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री, बीकानेर में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री, उदयपुर में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री, कोटा में न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.