MP Latest News: मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मोहन सरकार के मंत्री एक गुंडे को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं.एक महिला मंत्री के पास शिकायत लेकर पहुंची थी कि उसकी जमीन पर एक गुंडे ने कब्जा कर लिया है. इसपर मंत्री ने फोन पर गुंडे को चेतावनी देते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दी. जबलपुर के पश्चिम विधानसभा का पूरा मामला बताया जा रहा है, जहां एक इलाके के गुंडों से परेशान महिला मंत्री राकेश सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंची थी.


‘जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है’
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि जनता जो जनार्दन स्वरूप में है, अपनी की समस्या लेकर आती है, जिसपर जनता का अधिकार है, जो कार्य होने लायक हो, वो किया जा सके, इसकी व्यवस्था करना मेरी जिम्मेदारी है. वहीं यहां बैठकर मैं करता हूं. जनता जब आर्शीवाद देती है तो जनप्रतिनिधि की भी जिम्मेदारी होती है कि उस आर्शीवाद को वो जनता को उनकी समस्याओं के निराकरण के रूप में वापस लौटाए. वो मेरी तरफ से प्रयास किया जा रहा है.



‘गुंडागर्दी करके जमीन पर हम होने नहीं देंगे’
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अगर कोई ये सोचता है कि वो महिला पर दबाव बनाकर उसकी जमीन या घर उससे छीन लेगा तो ये नहीं हो सकता. कानून है, कानून का राज है, कानून के राज के मुताबिक सबको चलना पड़ेगा. सभी के लिए अधिकार एक बराबर है. इसलिए किसी गरीब या महिला पर दबाव बनाकर या गुंडागर्दी करके जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेगा तो ऐसा हम होने नहीं देंगे.


बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सुर्खियों में आए थे. दरअसल, उनपर आचार संहिता के दौरान आधिकारियों के साथ बैठक करने का आरोप लगा था.  


यह भी पढ़ें: MP: मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने वाले डॉक्टरों पर गिरेगी गाज? उज्जैन कलेक्टर ने दिया आदेश