MP Politics: हिन्दू धर्म पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से बहस की चुनौती बीजेपी नेता और शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने स्वीकार कर ली है. उन्होंने ताल ठोंकते हुए कहा, 'राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती को मैं स्वीकार करता हूं.' विश्वास सारंग ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म को बदनाम करना कांग्रेस की आदत है. यहां बता दें कि यह चुनौती खुद राहुल गांधी ने नहीं बल्कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने दी थी.


राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' मध्य प्रदेश से निकलकर राजस्थान पहुंच गई है, लेकिन उनके बयानों पर एमपी में कांग्रेस और बीजेपी नेता अभी भी उलझे हुए हैं. मध्य प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के आखिरी दिन रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था, "धर्म और आध्यात्म पर जितना ज्ञान राहुल गांधी को है, उतना ज्ञान आरएसएस, बीजेपी और वीएचपी के लोगों को भी नहीं है. मैं चैलेंज कर रहा हूं कि बीजेपी, आरएसएस और वीएचपी के लोग राहुल गांधी के साथ बैठें और धर्म-आध्यात्म पर चर्चा हो जाए."


'हिन्दू धर्म को बदनाम करना कांग्रेस की आदत'
इसके बाद जवाब देने की बारी बीजेपी की थी. पार्टी की ओर से मोर्चा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने संभाला. उन्होंने भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि जिस यात्रा में क्रूर हिन्दू की बात की जाती है, वे धर्म पर बहस की चुनौती देते हैं. हिन्दू धर्म को बदनाम करना कांग्रेस की आदत है. उन्होंने कमलनाथ की बात का जवाब देते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी से हिन्दू धर्म पर बहस की चुनौती को मैं स्वीकार करता हूं."


12 दिन तक एमपी में थी भारत जोड़ो यात्रा
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 12 दिन तक थी. यात्रा ने 23 नवंबर को बुरहानपुर जिले से एमपी में एंट्री ली थी और रविवार 4 दिसंबर को ये यात्रा आगर जिले से राजस्थान में प्रवेश कर गई.


यह भी पढ़ें: Sehore: सीएम शिवराज ने किया निर्माणाधीन सीहोर-हरदा पुल का निरीक्षण, अधिकारियों को दी ये चेतावनी