Shivraj Singh Chauhan News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो होर्डिंग से गायब होने वाला बयान अभी भी मध्य प्रदेश में राजनीतिक सुर्खियां बटोर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी शिवराज सिंह चौहान को नसीहत दी है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक समाचार पत्र की कटिंग को पोस्ट करते हुए उमंग सिंगार ने यह भी आरोप लगाया है कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मोहन यादव को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बयान


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों राजधानी भोपाल में ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं. मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं.पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग."




राजनीति को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "ये मजेदार क्षेत्र है.जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है. अब मुझे राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी मिल रहा है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं."


अब शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने तंज करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है,"राजनीति को समझिए शिवराज सिंह चौहान जी !!!
होर्डिंग से शिवराज जी आपके फोटो गायब होना स्वाभाविक है! यही तो राजनीति है! अब आप Ex CM हो गए है! अब तो उसी की चलेगी जिसके हाथ मे सरकार की कमान है!"


सिंगार ने आगे लिखा कि,"आप क्यों इस गलतफहमी में रहे कि आप हमेशा 'मामा' के नाम से राजनीति करते रहोगे! आप भी तो नए डॉ मोहन यादव को चिढ़ाने में पीछे नहीं रहे! आप भी तो बैंड-बाजे वालों से ढोल बजवा रहे हो!अभी तो शुरुआत है.आगे और देखिए क्या-क्या होता है!"


इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी तंज करते हुए कहा कि,"सही फ़रमाया आपने शिवराज सिंह चौहान जी,इसीलिए मैंने मुख्यमंत्री के रूप में कभी भी सरकारी विज्ञापन में अपना चित्र लगाने के लिए नहीं कहा था."


ये भी पढ़ें:


Jodhpur: प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर भावुक हुआ कारसेवक का परिवार, कहा- 'हमारे पिता मंदिर की एक ईंट के रूप में मौजूद हैं'