MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रतिद्वंद्वी पार्टी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने साल 2003 में जीत हासिल करने के लिए उमा भारती का इस्तेमाल किया और फिर 'दूध में मक्खी' की तरह निकाल फेंका. कांग्रेस नेता अजय सिंह (राहुल भैया) ने नरसिंहपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब उमा भारती और उनके लोगों पर निर्भर है कि 2023 में मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी.


यहां बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों मध्य प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर चल रही हैं. अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए वह शराबबंदी को लेकर राज्य भर में लगातार अभियान छेड़े हुए हैं और सरकार से नई आबकारी नीति पर खुलकर चर्चा चाहती हैं. वहीं, शिवराज सरकार लगातार उनसे किनारा करके चल रही है. कांग्रेस नेता का यह बयान बीजेपी और उमा भारती की इसी दुखती रग पर चोट है. वैसे, अजय सिंह राहुल खुद भी कांग्रेस की राजनीति में हाशिए पर चल रहे हैं.



'उमा भारती को तय करना है बीजेपी आएगी या कांग्रेस'
नरसिंहपुर में एक कार्यक्रम में एक शिरकत के बाद अजय सिंह राहुल ने कहा, "उमा भारती जी बीजेपी की सर्वमान्य नेता थीं और हैं. उन्हीं के बलबूते पर 2003 सरकार बनी थी, लेकिन दुख के साथ कहना पड़ रहा है की बीजेपी ने उनका उपयोग करने के बाद दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है. अब उनके लोग और वह तय करेंगी कि बीजेपी रहेगी की कांग्रेस."


नरसिंहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी इसमें शामिल हुए. इस दौरान सुरेश पचौरी ने कहा कि आने वाले चुनाव में परिस्थितियां कांग्रेस के पक्ष में और बीजेपी के विरोध में हैं. कारण स्पष्ट है कि जो इन्होंने जनता से वादे किए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं. 2023 (विधानसभा) और 2024 (लोकसभा) चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहेंगे.


यह भी पढ़ें: MP Politics: BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का गोविंद सिंह पर हमला, कहा- 'मुझे पता है इनका इतिहास', नेता प्रतिपक्ष ने दी चुनौती