Accident With MP Police Vehicle: उज्जैन से इंदौर कोर्ट पेशी पर जा रहे एक पुलिस वाहन ने पंचायत के कर्मचारी की टक्कर मार कर जान ले ली. इस मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने पुलिस वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दुर्घटना के समय वाहन इतनी तेज गति से दौड़ रहा था कि हादसे के बाद पंचायत कर्मचारी को वह काफी दूर तक घसीटा हुआ ले गया.


पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इंदौर रोड पर त्रिवेणी ब्रिज के समीप पुलिस वाहन से दुर्घटना हुई है, जिसमें मदनलाल परमार निवासी डेंडिया की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस वाहन मुजरिमों को पेशी पर लेकर इंदौर कोर्ट जा रहा था. इस दौरान मेघदूत ढाबे के सामने मदनलाल परमार को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. 


घटनास्थल पर मौत हो गई थी
मदनलाल परमार पंचायत कर्मचारी थे. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कुछ देर के लिए इंदौर रोड पर जाम कर दिया और पुलिस वाहन के कांच फोड़ दिए. नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मदनलाल को अस्पताल भिजवाया. मदनलाल की दुर्घटना में घटनास्थल पर मौत हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन काफी तेज गति से दौड़ रहा था. मृतक के पुत्र अर्जुन परमार ने बताया कि पुलिस वाहन के चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. 


इंदौर-उज्जैन मार्ग स्वीकृत हो चुका है सिक्स लेन
उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद उज्जैन-इंदौर मार्ग पर ट्रैफिक काफी अधिक बढ़ गया है. इस रोड को सिक्स लेन की मंजूरी मिल गई है. चुनाव आचार संहिता के कारण काम अभी रूका हुआ है. ट्रैफिक अधिक होने की वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है. डेंडिया के सरपंच नरेंद्र कुमावत के मुताबिक मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर कई बार पंचायत के माध्यम से सभी शासकीय विभागों को पत्र लिखा गया, मगर अभी तक मांग पर अमल नहीं हुआ है, जिसकी वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है.


ये भी पढ़ें: 'वेश्यावृत्ति के लिए पैसे देना क्राइम', MPHC ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका की खारिज