MP IPS Promotion: विदा लेते साल में मध्य प्रदेश के 18 आईपीएस (IPS) अधिकारियों को पदोन्नति की सौगात मिली. आज शुक्रवार को गृह विभाग (MP Home Department) ने आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की.  तीन अलग-अलग पदोन्नति आदेश में कुल 18 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. आईजी विवेक शर्मा और साजिद फरीद शापू को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पदोन्नत किया गया. इन सभी अधिकारियों को सरकार ने उच्च वेतनमान भी दिया.


12 एसपी बने डीआईजी


गृह विभाग की लिस्ट में 12 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) बनाते हुए सेम पोस्ट यानी एसपी के पद पर बरकरार रखा गया. एक उप पुलिस आयुक्त महेश चंद्र शर्मा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया. एक सेनानी सविता सोनाने को उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. 2005 बैच के सुशांत सक्सेना और डॉ आशीष को डीआइजी से पदोन्नत करके आईजी बनाया गया. दो पुलिस महानिरीक्षकों (IG) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADDITIONAL DG) बनाया गया. इन सभी अधिकारियों को सरकार ने उच्च वेतनमान भी दिया. इनकी पदस्थापना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.


डीआईजी बनें अधिकारी



  • तरूण नायक,भापुसे (2009)

  • नवनीत भसीन,भापुसे (2009)

  • अमित सिंह,भापुसे (2009)

  • शशिकांत शुक्ला,भापुसे (2009)

  • सन्तोष सिंह गौर,भापुसे (2009)

  • मुकेश कुमार श्रीवास्तव,भापुसे (2009)

  • श्री सुनील कुमार पाण्डे, भापुसे (2009)

  • ओमप्रकाश त्रिपाठी,भापुसे (2009)

  • मोनिका शुक्ला,भापुसे (2009)

  • मनोज कुमार सिंह,भापुसे (2009)

  • सुनील कुमार जैन,भापुसे (2009)

  • अवधेश कुमार गोस्वामी,भापुसे (2009)


बता दें कि पिछले महीने मध्य प्रदेश में एक पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक के अधिकारी सहित चार आईपीएस (IPS) अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. राज्य के गृह विभाग ने 4 आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना की थी. लोकायुक्त डीजी के पद पर पदस्थ कैलाश मकवाना को हटाकर मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, भोपाल का अध्यक्ष बनाया गया था. कहा जा रहा था कि मकवाना ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए काफी खोजबीन कराई थी. माना जा रहा था है कि इस दौरान कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम उनके पास पहुंच गए थे. इससे आईपीएस लॉबी की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही थीं.


MP के Excellence स्कूलों में दाखिले का मौका, 26 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा; ऑनलाइन करा सकते हैं आवेदन