MP News: खरगोन की घटना और आगामी त्योहारों को देखते हुए मध्य प्रदेश की पुलिस अलर्ट है. सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने सख्त अल्टीमेटम दिया है. उपद्रवी तत्वों पर साइबर सेल की मदद से निगाह रखी जा रही है.
खरगोन की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस काफी सतर्क हो गई है. पुलिस अधिकारी त्योहारों को ध्यान में रखते खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर की जाने वाली भड़काऊ पोस्ट को भी खासतौर से निगाह में रखा जा रहा है. आपसी भाईचारे को भंग करने की कोशिश पर फौरन कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में कई मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. आरोपियों को पकड़ा जा रहा है. अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी हो रही है.
भड़काऊ पोस्ट मामले में दो मुकदमे दर्ज
रतलाम पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं. एक मामला कालूहेड़ा थाने में दर्ज हुआ है और दूसरी एफआईआर औद्योगिक थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है. कालूहेड़ा थाना पुलिस ने जावेद, भूरु, जुबेद, मुजफ्फर को आरोपी बनाया है. औद्योगिक पुलिस ने हितेश नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने सख्त चेतावनी दी है कि भड़काऊ पोस्ट डालनेवाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Raisen News: रायसेन में सोमेश्वर धाम का ताला खुलवाने पर उमा भारती का बदला सुर, जानिए क्या कहा
नीमच में जुलूस निकालनेवालों पर केस
नीमच पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालनेवालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि जुलूस में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए थे. घटना के बाद 11 लोगों पर नामजद कार्रवाई हुई है और अज्ञात 200 आरोपी बनाए गए हैं.