National Educated Youth Union: पटवारी भर्ती परीक्षा को मिली क्लीन चिट को लेकर आज यानी बुधवार (28 फरवरी) को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले राजधानी भोपाल में पटवारी घोटाला आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने अंतिम मौका और लड़ाई का नारा दिया है. इस आंदोलन के तहत चार सूत्रीय मांगों को लेकर युवा भोपाल की ज्योति टॉकीज बस स्टॉप के सामने एकत्रित होकर रैली के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग तक जाएंगे. 


नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) पटवारी नियुक्तियों पर रोक लगाने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, वहीं पटवारी परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों ने आज महाआंदोलन के तहत प्रदर्शन किया जाएगा. पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिलने और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से नाराज उम्मीदवारों ने अब सड़क पर उतरने का फैसला किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग तक बात पहुंचाने के लिए ये आंदोलन बेहद जरूरी है. 


अंतिम मौका-अंतिम लड़ाई दिया नारा


आंदोलन को लेकर संगठन ने अंतिम मौका-अंतिम लड़ाई का नारा भी दिया है. यूपी में सिपाही भर्ती रद्द होने के बाद छात्र जोश में है. यूपी में भी बीजेपी सरकार है और वहां सिपाही भर्ती परीक्षा पर लगे आरोप और आंदोलन के बाद योगी सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दोबारा छह माह में परीक्षा कराने का आदेश दिया है. इस खबर के बाद मध्य प्रदेश में भी युवा उम्मीदवार जोश में हैं और कह रहे हैं कि जब वहां हो सकता है तो मध्य प्रदेश में भी परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो सकती है.


ये है उम्मीदवारों की प्रमुख मांग 


युवा उम्मीदवारों की तरफ से चार प्रमुख मांगे रखी गई हैं, जिनमें पटवारी फर्जी नियुक्तियों पर तुरंत रोक लगाई जाए. पटवारी घोटाले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, मुख्य न्यायमूर्ति के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एसआईटी गठित हो, फर्जीवाड़ा पाए जाने पर पटवारी भर्ती को रद्द कर 6 माह में फिर परीक्षा हो.


ये भी पढ़ें: Indore News: नशे में पांच साल की मासूम से रेप, लोगों ने जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले