MP Panchayat Elections 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव से पहले झगड़ालू या बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (Jabalpur SP Siddharth Bahuguna) ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे संदिग्ध लोगों की रोज थाने में हाजिरी लगवाई जाए. उनकी सूची भी बनाने को कहा गया है. जबलपुर के डीएम डॉ. इलैयाराजा टी (DM Ilayaraja T) और एसपी सिद्धार्थ बहु्गुणा ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर एमएलबी स्कूल जबलपुर, पनागर, मझौली और सिहोरा के खितौला में त्रि-स्तरीय पंचायत के साथ-साथ नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के साथ सामग्री वितरण जमा करने की तैयारियों का जायजा लिया.


भ्रमण के दौरान डीएम और एसपी ने चारों जगह बैठक कर निर्वाचन संबंधी चुनौतियों के साथ-साथ तैयारियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित हो. साथ ही सामग्री वितरण और जमा करने की समुचित व्यवस्था हो. इसके लिए वाटरप्रूफ टेंट का इंतजाम किया जाए. इसका प्लान समय पर कर लें. बैठक में कहा गया कि निर्वाचन हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से बनाएं .इस दौरान सभी जगह के मतदान केन्द्रों के बारे मे जानकारी लेकर कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, साफ-सफाई और पुताई के साथ बिजली-पंखे की व्यवस्था हो.


एसपी ने ये निर्देश भी दिए


इसके अलाव मतदान केन्द्र के बाहर भी हैलोजन या एलईडी लाइट की व्यवस्था हो. साथ ही इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. सभी मतदान केन्द्रों में टॉयलेट व्यवस्था भी हो. संवेदनशील और वर्ल्नेबल मतदान केन्द्रों की जानकारी भी ली गई और कहा गया कि राजस्व के साथ ही पुलिस की टीम केन्द्रों पर संयुक्त भ्रमण करें. जबलपुर के एसपी ने कहा कि झगड़ालू या बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के बांड ओवर करें, थाने में हाजिरी लगवाएं और बदमाशों की सूची उन्हें दी जाए. वहीं क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले व्यक्ति ने नामांकन भरा हो तो उस पर निगरानी रखें. आज-कल सभी के पास मोबाइल है. कहीं भी कोई आप्रत्याशित घटना होती है तो रिकॉर्ड कर जानकारी दें. 


ये भी पढ़ें-


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान के इन सवालों का जवाब नहीं दे पाए डीईओ, फिर जो हुआ...


Balaghat Well News: बालाघाट में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे 5 युवकों की जहरीली गैस से मौत