MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी. चुनाव तीन चरणों में होगा. 85 जनपद पंचायत में पहले चरण में चुनाव होगा. दूसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे. 36 जिलों में 3 चरण में चुनाव होंगे. दतिया, भोपाल और इंदौर में पहले चरण मेें पचांयत चुनाव कराए जाएंगे. 


प्रदेश की पंचायतों में 392 लाख मतदाता हैं. 4.25 लाख कर्मचारी चुनाव कराएंगे. जिले के हर हर ब्लॉक में दूसरे ब्लॉक के कर्मचारियों से चुनाव कराया जाएगा. जनपद व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा. मध्य प्रदेश चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में बताया है कि आज से ही प्रदेश की ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.


23 फ़रवरी को घोषित होगा चुनाव परिणाम 


52 जिलों में जिला पंचायत सदस्य 859, जनपद पंचायत सदस्य 6035 और सरपंच 23835 के 3 चरणों में चुनाव होंगे. 6 जनवरी 2022 को प्रथम चरण में 9 जिले की 85 जनपद में, 28 जनवरी 2022 को दूसरे चरण में 7 जिले की 110 जनपद पंचायत में, 16 फ़रवरी 2022 को तीसरे चरण में 36 जिलों की 118 जनपद पंचायत में चुनाव होंगे. बची हुई 114 ग्राम पंचायत के चुनाव अगले साल मई में होंगे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक रहेगा. बता दें कि 23 फ़रवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें :-


Madhya Pradesh News : टंट्या भील के बलिदान दिवस पर जमकर नाचे मध्य प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री


Sehore News: मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों का भुगतान अटका, दफ्तरों के चक्कर काटने को हुए मजबूर