MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation ) मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ता ही जा रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा (Vivek Tankha) की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजने के बाद प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार किया है.
ओबीसी आरक्षण मामले पर कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार
नरोत्तम मिश्रा ने अपने वीडियो बयान को ट्वीट करते हुए कहा, "OBC मामले पर कांग्रेस नेता प्रायश्चित करने के बजाय नोटिस भेजने का काम कर रहे हैं. विवेक तन्खा जी आपको तो मानहानि के 10 करोड़ रुपए मिल जाएंगे, लेकिन प्रदेश के पांच करोड़ पिछड़ों को क्या मिलेगा, इसकी भी थोड़ी चिंता कर लेते?"
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस वीडियो बयान का जवाब राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने ट्विटर पर दिया. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ""नरोत्तम जी भाजपा लीडर्स के पास अच्छा पैसे है इसकी आपको पूर्ण जानकारी है. आपको आश्वस्त करता हूं पूरे 10 करोड़ गरीब जनता जिसमें OBC, SC- ST अधिकतर होंगे की चिकित्सा स्वास्थ्य और शिक्षा पर ही खर्च करूंगा." विवेक तन्खा ने बैक टू बैक दूसरे ट्वीट में कहा, "और OBC की लड़ाई भी कांग्रेस ही लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पहले भी हम थे और आगे भी हम सब होंगे. मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह है कोर्ट में समर्थन जरूर करियेगा."
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म कर सीटों को जनरल करने का आदेश आने के बाद राजनीतिक बवाल मचा है. बीजेपी ने हमलावर होते हुए विवेक तन्खा पर सीधे ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगा दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आवास एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के साथ तन्खा पर व्यक्तिगत आरोप लगाए. आरोप पर तन्खा ने तीनों नेताओं को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेज दिया है. अब इसी नोटिस पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है.
अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे पर संसद से सड़क तक संग्राम, दोनों सदनों में हुई जबर्दस्त नारेबाजी