Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खुटार (Gram Panchayat Khutar) है. जिले की सबसे बड़ी पंचायत पर बीजेपी (BJP) समर्थित सरंपच उम्मीदवार की जीत हुई है. ग्राम पंचायत खुटार से सरिता पनिका (Sarita Panika) सरपंच बनी हैं. सिंगरौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विजेताओं की घोषणा की गई. रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया गया. इसके साथ ही विजयी उम्मीदवारों को ग्राम पंचायत के सरपंच की कमान मिल गई. बैढन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए.


बैढन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में ये बने सरपंच


घोषणा के अनुसार, गोरा ग्राम पंचायत से रामसजीवन, खानुआटोला से मोतीलाल सिंह, भालयाटोला से गोविंद प्रसाद, जामगड़ी से कृष्णराम वैश्य, बंधा से देवेंद्र पाठक (कांग्रेस), तेंदुहा से छोटे सिंह, अमेलिया से तेजबली, सुहिरा से नारायण दास शाह, बंधौरा से हीरामती सिंह, मुश्ताक अहमद से खैराही, नगवां से कुसुम पांडे, करसुलाल से अंजनी प्रसाद प्रजापति, करसुलराजा से आशा पांडे और मलगा से रमेश कुमार शाह जीते.




वहीं, बेतारिया से बृजमोहन बबलू, कोटिया से रीता वैश्य, रजमिलान से सोनवती साकेत, भुडकुड से जगमती, रैला से सुभाष शाह, चौरा से राजमती सिंह, सखौहा से दिलीप कुमार शाह, अमिलवान से राममिलन, सिंगाही से इंद्रकाली खैरवार, चित्तरबेरकला से आशीष कुमार साकेत, गहिलरा से प्रेमावती शाह, जरोंधी से ललिता, बिहरा से रामकुमार, कंजी से रमाकांत पनिका, ढेंकी से शिखा सिंह और खुटार से सरिता पनिका सरपंच के पद पर विजयी हुए हैं.


देवसर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के नए सरपंच


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देवसर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. विजयी उम्मीदवारों में कुसेड़ी ग्राम पंचायत से जयमंती सिंह, करदा से राकेश कुमार, कुंडवार से प्रेमलता सिंह, परसोहर से सीता देवी, बंधा से अन्नू, डोडकी से संतकुमार प्रजापति, मजीगवां एक से जोखानिया गुप्ता, खड़ौली से देवप्रताप शामिल हैं. 




छतनिहा से सोनकली, सरौधा से गुजराती देवी, कारी से जगन्नाथ, कुर्सा से ममता, ढोगा से छोटकी, अतरवा से सुकबरिया सिंह, चंकी से करण सिंह, सहुआर से वरुण कुमार द्विवेदी, इटार से रामप्रकाश बैस, जखरवाल से अनीसा बेगम, निशा बम्हानी-1 से देवी, हर्रचंदेल से दरपनिया यादव, मजौना से नवाब, खदौरा से कन्हैयालाल, पुरवा से नीलेश कुमार चतुर्वेदी, अमो से निर्मला चतुर्वेदी, देवगांव से सरिफुनिशा, रामलौतान से उमरहर, बुड्ढाद से दिलीपधर द्विवेदी, बोडी से जगबासिया, प्रेमवती से प्रेमवती जुडवार, पोखरा से जगदीश और घिनहागांव से प्रेमशंकर पनिका विजयी हुए हैं.


यह भी पढ़ें- Sagar News: परिवहन मंत्री के इलाके में एंबुलेंस जाने का भी रास्ता नहीं, खटिया पर अस्पताल जाते मरीज का वीडियो वायरल


चितरंगी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में विजयी उम्मीदवार 


चितरंगी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए. घोषणा के अनुसार, ग्राम पंचायत खम्हरिया से गुलाब देवी, बहेरी से मोहनलाल, नेवाड़ी से उषा, कुलकवार से विजय बहादुर सिंह, बगदरा से सुनीता, रेही से श्यामकली, करुंदिया से श्यामकली, बकिया से गुलपटिया देवी कोल, बिची से सुरेंद्र सिंह, मनावसिया नाइखावा से राजेंद्र सिंह चंदेल, फुथरवा से विश्वनाथ कोल, गोपाला से विश्वनाथ कोल, रामपुरवा से प्रभावती, मछलीकला से बुद्धिमान और लोन्हाडा से रवेंद्र केवट जीते हैं.


वहीं, क्योतली से अखंड प्रताप सिंह, बदरम से नेहा, तमई से साधना तिवारी, पदरी खुर्द से शिव प्रसाद, कुमारी से नौडीहवा, खैदर से रमिता, बरवाडीह से पप्पू, चितवल खुर्द से रीता देवी, सुलखान कला से राय सिंह, गेदई से शिवबदन, घोघरा से रामबदन पनिका, कुदनिया-2 से चेतमणि, नौगई-1 से जितेंद्र सिंह, अगढ़वा से बीवी निशा, जय से कुशाही सिंह, अजगुध से निर्मला देवी और चकरिया से रूपाली विजयी हुईं. कुल मिलाकर तीनों जनपद पंचायत के 288 गांवों में अब आधिकारिक तौर पर ग्राम प्रधान की कमान सौंप दी गई है. 


यह भी पढ़ें- Bhopal News : भोपाल की सड़कों पर लेदर की बेल्ट बेचने वाला निकला ड्रग्स डीलर, पांच करोड की चरस के साथ देवर-भाभी गिरफ्तार