Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में क्या अगले महीने से लाड़ली बहनों को 1,250 रुपये नहीं मिलेंगे? यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 'लाड़ली बहना योजना' के बंद होने का अंदेशा व्यक्त किया है. इसे लेकर उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने सोशल मीडिया X पर बाकायदा ट्वीट कर मामा शिवराज से बहनों के लिए कुछ करने के लिए कहा है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दो दिन पहले ही सोशल मीडिया X पर बता चुके हैं कि 10 जनवरी को लाड़ली बहनों को इस महीने की किस्त मिल जाएगी.


उमंग सिंघार ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर कहा कि 'लाड़ली बहना योजना बंद करने का अंदेशा सही निकल रहा है. सरकार के लिए योजना में पैसे देने का संकट सामने खड़ा है. प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जनवरी की 8वीं किस्त के लिए 1,596 करोड़ रुपये का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाया है. 10 जनवरी को तो लाड़ली बहनों के खाते में 1,250 रुपये की राशि जैसे तैसे आ जाएगी लेकिन, फरवरी की किस्त को लेकर विभाग बेहद परेशान और असमंजस में है.'






'कहां हैं आप मामा जी'
उमंग सिंघार ने आगे लिखा कि, 'महिला और बाल विकास विभाग ने वित्त विभाग से फरवरी की किस्त जारी करने के लिए बजट मांगा है. जबकि वित्त विभाग ने 38 से अधिक योजनाओं में बिना अनुमति वित्तीय आहरण पर पहले ही रोक लगा दी है. कहा हैं आप मामा जी! बहनों के लिए कुछ तो करिए!'





शिवराज ने बहनों को बेफिक्र रहने के लिए कहा
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की आशंका के विपरीत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार (8 जनवरी) को लाड़ली बहनों को बेफिक्र रहने के लिए कहा है. बता दें शिवराज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि 'मुझे खुशी है कि 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में फिर पैसा आ रहा है. मैं लाड़ली बहनों को लखपति बहना बनाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और सरकार के साथ मिलकर निरन्तर काम करूंगा.'






सीएम मोहन यादव ने कही ये बात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि शिवराज सरकार की सभी योजनाएं यथावत चलती रहेंगी. उन्होंने पहले ही कह दिया है कि लाड़ली बहना योजना की किस्त महिलाओं को समय पर दी जाएगी. वैसे सरकार के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राज्य का खजाना बिल्कुल खाली है और योजनाओं के लिए पैसों का इंतजाम करने में मुख्यमंत्री मोहन यादव को पसीना आ रहा है.



ये भी पढ़ें:


MP Politics: कैलाश के मंत्री बनते ही इंदौर की बम-बम, विजयवर्गीय ने शहर को दी इन दो बड़ी योजनाओं की सौगात