खरगोन: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) के दूसरे चरण में भी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. एआईएमआईएम ने पहले चरण में प्रदेश के तीन बड़े स्थानों से अपना खाता खोला था. इस तरह उसने कांग्रेस और बीजेपी के उमीदवारों को शिकस्त दी. खरगोन से एआईएमआईएम की टिकट पर एक हिंदू कैंडिडेट जीता है. खरगोन नगर पालिका के चुनाव में एआईएमआईएम ने सात उम्मीदवार उतारे थे. उनमें से तीन उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. खरगोन में इस साल अप्रैल में सांप्रदायिक दंगा हुआ था.
AIMIM ने निकाय चुनाव में कितनी सीटीं जीती हैं
मध्य प्रदेश में एआईएमआईएम (AIMIM) लगातार अपना विस्तार कर रही है. प्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही एआईएमआईएम (AIMIM) ने अपनी जीत का न सिर्फ खाता खोला बल्कि इस जीत में लगातार बढ़ोतरी करते जा रही है. प्रदेश के निकाय चुनाव के पहले चरण में खंडवा नगर निगम से एक उम्मीदवार, बुरहानपुर नगर निगम से एक उम्मीदवार और प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से एआईएमआईएम के दो उम्मीदवार जीते हैं. अब एआईएमआईएम ने निमाड़ क्षेत्र के खरगोन नगर पालिका से अपने तीन उम्मीदवार जीता लिए हैं. इन तीन उम्मीदवारों में सबसे खास बात यह है कि खरगोन के मुस्लिम बहुल क्षेत्र वार्ड नंबर 2 से एआईएमआईएम ने एक हिन्दू समुदाय की महिला उम्मीदवार अरुणा श्याम उपाध्याय को टिकट देकर मैदान में उतरा था. वो जीत गई हैं.
AIMIM के टिकट पर जीता हिंदू उम्मीदवार
एआईएमआईएम (AIMIM) का खरगोन में हिन्दू समुदाय की महिला को उम्मीवार बनाना और उसे जीतना किसी बड़े सियासी दांव से काम नहीं है. बता दें कि रामनवमी पर जिस तरह खरगोन में हिंसा भड़की थी, उसके बाद यहां का माहौल ही बदल गया था. बावजूद इसके किसी गैर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देकर उसे जीता लेना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
एआईएमआईएम के खरगोन जिला अध्यक्ष सरफराज खान ने बताया कि हमने 7 उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे. इनमें से हमारे तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर दो से अरुणा श्याम उपाध्याय, वार्ड नंबर 15 से शकील खान और वार्ड नंबर 27 से शबनम अदीब को जीत मिली है. सरफराज ने कहा की यह जीत हिन्दू मुस्लमान की जीत नहीं है यह संविधान में आस्था रखने वालों की जीत है. सरफराज खान ने कहा कि हम इस जीत पर सभी खरगोनवासियों का धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे मुखिया जनाब बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर विश्वास जताया है. हम खरगोन के विकास के लिए काम करेंगे. हमने ओवैसी साहब को भी खरगोन आने का न्यौता दिया है, उम्मीद है कि जल्द ही वह खरगोन आ कर हमारी रहनुमानी करेंगे.
यह भी पढ़ें