Raisen Nigam Chunav 2022 Result: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ड्रॉ प्रभुराम चौधरी के गृहनगर में कांग्रेस ने सेंध लगा दी है. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रायसेन नगर पालिका के लिए परिणाम बुधवार को जारी हो गए. यहां के 18 वार्डों में कांग्रेस को 8, बीजेपी को 7 और 3 निर्दलीय जीते हैं. वहीं एक वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीता था. खास बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी अपने ही वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी को नहीं जीता पाए. यहां से बीजेपी के बागी भीम सिंह बघेल जीत गए हैं. 

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चुनाव हारीं उधर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष वर्षा लोधी चुनाव हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस के दीपक थोराठ ने हरा दिया है. इस वार्ड में जनपद अध्यक्ष एस मुनियन और मंत्री डा प्रभुराम के साथ प्रचार करने उतरे थे. तब उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह नाराज मतदान का बाहिष्कार करने वाले मतदाताओं से कहीं भी वोट डालने की अपील कर रहे थे.

MP Nikay Chunav 2022 Winners: सत्ता के सेमीफाइनल निकाय चुनाव में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने दी चुनौती, पढ़ें फाइनल रिजल्ट

जीतने वाले उम्मीदवारों का नाम

वार्ड 1- राजकुमारी शाक्य - निर्विरोधवार्ड 2- असरीन खान- कांग्रेसवार्ड 3- रवि यादव- कांग्रेसवार्ड-4- दीपक थोराट- कांग्रेस वार्ड 5- किरण सोनी- कांग्रेसवार्ड 6- प्रभात चावला- कांग्रेसवार्ड 7- शमीम बी- कांग्रेसवार्ड 8 - कैलाश ठाकुर- बीजेपीवार्ड 9- योगिता राहुल परमार - निर्दलीयवार्ड 10 - प्रीति अखिलेश सोनी - बीजेपीवार्ड 11 - नेहा चावला- बीजेपीवार्ड 12 - मीना दीपेंद्र कुशवाह - बीजेपीवार्ड 13 - सविता जमुना सेन- बीजेपीवार्ड 14- देवेंद्र यादव- बीजेपीवार्ड 15- यशवंती भीम सिंह बघेल - निर्दलीयवार्ड 16 - आरिफ हाफिज - निर्दलीयवार्ड 17- अजीजा बी- कांग्रेसवार्ड 18 - गोवर्धन- कांग्रेस

बता दें कि पिछली परिषद में यहां 12 पार्षद बीजेपी से ओर 6 कांग्रेस से थे.

MP Local Body Election: शिवराज के गढ़ बुधनी में बीजेपी का क्लीन स्वीप, पार्षद की केवल दो सीटें ही जीत पाई कांग्रेस