MP News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को सितुल गांव से 15 साल के छात्र अपने घर से माड़ा स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल न जाकर वह अपने दोस्तों के साथ माड़ा जलजलिया के पास झरने में नहाने के लिए चला गया. इस दौरान झरने से नहाते वक्त काई से पैर फिसल गया और वह गहरे कुंड में जा गिरा. कुंड में डूबने से 15 साल के युवक की मौत हो गई.

अमित शाह के रूप में हुई मृतक की पहचानघटना माड़ा थाना क्षेत्र के जलजलिया देवी के पास झरने की है. सोमवार को दोपहर यहां तीन दोस्त पिकनिक मनाने आए और झरने में नहाने लगे. इस दौरान सितुल निवासी 15 साल का अमित शाह झरने के कुंड में डूब गया. जब तक उसे बचाने का प्रयास किया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 9 बजे युवक के शव को पानी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

स्कूल न जाकर चला गया पिकनिक मनाने

पुलिस के मुताबिक ग्राम सितुल निवासी शिवशंकर शाह का 15 साल का बेटा अमित शाह अपने घर से स्कूल में एडमिशन कराने के लिए निकला था, लेकिन वह स्कूल न जाकर दोस्तों के साथ माड़ा झरने पर घूमने चला गया. वहां झरने में नहाते समय काई से उसका पैर फिसल गया और नीचे गहरे पानी में डूब गया. इससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस बल और गोताखोरों की मदद से 5 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर न‍िकाला गया. 

माड़ा क्षेत्र में यह जल प्रपात (झरना) एक दशक से अस्तित्व में आया है. जंगल मेंं होने की वजह से इसे कोई नहीं जानता था, लेकिन अब लोगों के लिए यह स्थान नए पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरा है. लोग असावधानी पूर्वक जलप्रपात में नहाते हैं. सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने से अब तक कई लोगों की  यहां मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:

MP News: नशामुक्त गांवों को दो लाख का इनाम देगी सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान

MP Weather Forcast: मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोग उमस और गर्मी से परेशान, आज दोपहर बाद हो सकती है बारिश