MP Crime News: रतलाम जिले की आलोट तहसील में महिला अपराध की सनसनीखेज घटना सामने आई है. आरोप है कि महिला की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. आरोपियों में महिला का पति भी शामिल है. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. दोबारा पति के घर पहुंचने पर महिला की परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी.


महिला की पेड़ से बांधकर पिटाई 


आलोट पुलिस का कहना है कि समीपस्थ ग्राम तारागढ़ में एक महिला को पेड़ से बांधकर पिटाई करने की शिकायत मिली थी. जानकारी होने के बाद डायल हंड्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला को आजाद करवाया. महिला ने थाने पहुंचकर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों में विक्रम नायक, मोहन नायक, दिनेश, मुकेश नायक शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि महिला काफी समय से लिव इन रिलेशन में प्रेमी के साथ रह रही थी. प्रेमी के साथ विवाद होने पर महिला पति के घर दोबारा पहुंच गई.


घटना के वक्त तमाशबीन बने लोग


महिला के घर पहुंचने की जानकारी होने पर पति ने पेड़ से बांधकर पिटाई की. पिटाई में परिजनों ने भी पति का साथ दिया. महिला पिटती रही और लोग तमाशबीन बने रही. किसी ने भी महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया. पुलिस तक मामले की जानकारी पहुंची. मौके पर जाकर महिला को आरोपियों के चंगुल से आजाद कराया गया. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति ने पहले ही दोबारा घर आने पर मारपीट की चेतावनी परिजनों को दे दी थी. पुलिस का कहना है कि एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद दूसरे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है. 


Indore Crime: मंदिर में अश्लील हरकत करने वाला निकला नशेड़ी, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई