Jabalpur News: दीवार फिल्म के एक मशहूर डायलॉग कि 'मेरे पास मां है'. इस की तर्ज पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं'. सीएम शिवराज ने आगे कहा कि हमारे पास दिनरात तपने वाले देवदुर्लभ कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस के पास क्या है?


दरअसल, बीजेपी की राज्य कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा कि ये कर्नाटक क्या है, ये मध्यप्रदेश है, यहां हम धूमधाम से जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे. कांग्रेस कहीं हमारा मुकाबला नहीं कर सकती. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मेरे तरकश में अभी बहुत से तीर हैं.


सीएम चौहान में बैठक में एक कविता भी सुनाई. "वह देखो पास खड़ी मंजिल, इंगित कर हमें बुलाती है, साहस से बढ़ने वालों के, माथे पर तिलक लगाती है." उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी.


प्रदेश कार्यसमिति में भरी हुंकार
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेकर जबलपुर लौटे बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को वर्कप्लान बनाने के लिए कहा है. सीएम चौहान ने कहा कि जिस तरह से सांसद हर महीने अपना वर्क प्लान प्रधानमंत्री दफ्तर को देते हैं, वैसे ही विधायक इसे शुरू करें, ताकि यह पता रहे उनके क्षेत्र में क्या गतिविधियां चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह व्यवस्था आज से ही लागू हो जानी चाहिए.


'कर्नाटक के नतीजों का असर नहीं'
बैठक में अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आत्मविश्वास से भरे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह मध्यप्रदेश है यह कर्नाटक-फर्नाटक का कोई असर नहीं होने वाला है.कर्नाटक में अभी मुख्यमंत्री ने शपथ नहीं ली है, उससे पहले ही पीएफआई, जैसी राष्ट्रविरोधी ताकतें सिर उठाने लगी हैं. अभी आतंकी संगठन एचयूटी ( HUT) के 10 लोग पकड़े गए हैं. बीजेपी कार्यालय में मध्य प्रदेश बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी मंत्री और विधायक मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया.


ये भी पढ़ें


MP News: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का विवादित बयान, मोहम्मद बिन तुगलक से की PM मोदी की तुलना