MP Education: मध्य प्रदेश में यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो रही है. प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल एडमिशन के लिए कुछ नये नियम भी बनाए हैं. इस बार छात्रों के लिए कॉलेज अपग्रेडेशन का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा. इसी तरह फीस जमा करने के बाद ही स्टूडेंट्स की सीट रिज़र्व मानी जाएगी. मध्य प्रदेश में कॉलेजों में नये सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 मई से शुरू होने वाली है. 


उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-2024 में प्रवेश के लिए कुछ नये नियम तय किये हैं. विभाग की ओर से कहा गया है कि कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश तभी मान्य होगा,जब वे फीस जमा कर देंगे. छात्र कॉलेज की सीट अलॉट कराने के बाद अगर शुल्क जमा नहीं करेगा तो ऐसे में उस सीट को किसी दूसरे छात्र को अलॉट कर दी जाएगी.शुल्क भुगतान की व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी.यदि छात्र शुल्क जमा नहीं करता है तो ऐसे में उसे अगले चरण तक इंतजार करना होगा. 


सीट रिज़र्व रखने की लिए फीस देनी होगी 
दरसअल,पिछले सालों में देखा गया है कि छात्र सीट और कॉलेज अलॉट होने के बाद मनपसंद विषय अथवा कॉलेज चुनने के प्रयास में आवंटित सीट भी रोके रखते हैं, जिसके कारण वह सीट खाली रह जाती है. इससे दूसरे छात्रों को भी मौका नहीं मिल पाता है.इस बार छात्रों के लिए अपग्रेडेशन का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा. विद्यार्थियों द्वारा दिए गए अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर स्थान रिक्त होने की दशा में अपग्रेड महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा.अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में पूर्व में जारी आवंटन यथावत रहेगा. 


ये होगा एडमिशन का शेड्यूल 
यूजी और पीजी में प्रवेश का पहला चरण 25 मई से शुरू हो जाएगा.यह 26 जून तक चलेगा.इसके बाद सीएलसी राउंड की तैयारी की जाएगी.यूजी में 25 मई से 12 जून एवं पीजी में 26 मई से 13 जून तक प्रक्रिया चलेगी.ऑनलाइन पंजीयन में महाविद्यालय, पाठ्यक्रम, विषय समूह का विकल्प 25 मई से 12 जून तक भरना होगा.पीजी के लिए 26 मई से 13 जून तक समय होगा.यूजी में त्रुटि सुधार के लिए 26 से 15 जून तक तथा पीजी के लिए 27 से 16 जून तक का समय होगा. प्रथम चरण की सीट का आवंटन यूजी के लिए 19 जून और पीजी के लिए 20 जून को किया जाएगा. ऑनलाइन शुल्क भुगतान 19 से 23 जून तक यूजी और 20 से 24 जून तक पीजी के लिए करना होगा. 


मध्यप्रदेश के विद्यार्थी अब दस्तावेजों सत्यापन के लिए भी परेशान नहीं होंगे. उच्च शिक्षा विभाग ने किया इसके लिये नवाचार किया है. 


• इस वर्ष से पीजी की 2 लाख 13 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन ई- सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ होगी. 


• नामांकन के आधार पर शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा. 


• प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा MPOnline पर उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे.


ये भी पढ़ें: Ujjain: प्याज के गिरते दाम ने मंडी में मचाया हाहाकार, बिक रहे 3 रुपये किलो, हताश किसानों ने सड़कों पर फेंका