मध्य प्रदेश के इंदौर में लापरवाही के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिनमें युवाओं की जानें जा रही हैं. एक ऐसा ही मामला गांधीनगर क्षेत्र सामने आया है जहां लापरवाह वैन चालक ने गाड़ी रिवर्स ली और एक्टिवा सवार छात्र को टक्कर मार दी. इस हादसे में छात्र की मौत हो गई. एक्सीडेंट की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

दरअसल, ये पूरा मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां छात्र भविष्य अपनी छोटी बहन भूमिका को स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी लापरवाह वैन चालक ने गाड़ी रिवर्स ले ली. जिससे टकराकर दोनों भाई बहन दूर जाकर गिरे. वेन से टकराते ही भविष्य सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराया था जिससे उसके सर में गहरी चोट लग गई.

वैन चालक ही लेकर गया अस्पताल, बाद में हुआ फरारदोनों भाई बहन को घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां, इलाज ने दौरान हॉस्पिटल में भविष्य की मौत हो गई. वहीं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हर जिसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि घायल भाई-बहन को वैन चालक ही हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था, लेकिन बाद में वहां से मौका देखकर फरार हो गया.

पुलिस ने क्या कहा?वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है की घटना गांधी नगर की है, जहां लापरवाही द्वारा वैन चालक द्वारा रिवर्स लिया गया जिससे बाइक पर सवार भाई बहन टकरा गए थे. घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 17 साल के भविष्य की मौत हो गई. वह अपनी बहन को छोड़ने स्कूल जा रहा था, जिस समय यह घटना हुई. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई, मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है.

बता दें कि पिछले कुछ समय से लापरवाही के ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जहां एक छोटी सी लापरवाही किसी की जान ले ले रही है. वहीं अब फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जो कई सवाल खड़े करता है.