Maha Kumbh Stampede: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ में मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का घोषणा की है, लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. प्रयागराज से सिंगरौली लौट रही यात्री बस मऊगंज जिले अंतर्गत बहरा डाबर घाट पर दुर्घटनाग्रस्त गई है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं 22 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल गए हैं.

सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी ने त्वरित मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लेते हुए सभी घायल यात्रियों के उपचार के लिए मऊगंज/सीधी अस्पताल में भर्ती करवाया और गंभीर यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है.

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतका के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.  वहीं दूसरी ओर 

महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए एमपी के पांच लोगों को मुआवजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्य प्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है. सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2-2 लाख रुपये से बढ़ाकर 4-4 लाख रुपये करने के निर्देश करता हूं. दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है."

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में हुई भगदड़ में एमपी के 5 श्रद्धालुओं की मौत, CM मोहन यादव ने किया ये ऐलान