Prayagraj Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 में बुधवार (29 जनवरी) की सुबह अचानक भगदड़ मच गई थी. इस दौरान करीब 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में मध्य प्रदेश के भी पांच लोग शामिल हैं. इसकी जानकारी एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी है. 

सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ में हुई श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही, मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने का ऐलान किया है. 

'हर संभव मदद के लिए तैयार सरकार'- सीएम मोहन यादवमुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्य प्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है. सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2-2 लाख रुपये से बढ़ाकर 4-4 लाख रुपये करने के निर्देश करता हूं. दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है."

अब तक 30 मौत की पुष्टिउत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जानकारी दी है कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की जान गई है जबकि 60 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में से 25 शवों की पहचान हो गई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को मेडिकल कॉलेज में भी एडमिट किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'मरना तो सबको है, लेकिन जो गंगा किनारे...'