Sachin Tendulkar Visit: मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले में आज भारत रत्न और क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दिग्गज क्रिकेटर संदलपुर के पास स्थित परिवार एजुकेशन सोसाइटी में पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों के एक छोटे स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर तेंदुलकर अपने पिता के सपनों को याद कर काफी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, " मेरे पिता चाहते थे कि गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कुछ किया जाए. इसलिए मैं उनके सपने को पूरा करने के लिए आज यहां आया हूं."


पिता की कमी को याद कर भावुक हुए क्रिकेट के भगवान


उन्होंने कमी महसूस करते हुए कहा कि पिता होते तो अच्छा लगता. आपको बता दें कि परिवार एजुकेशन सोसायटी आदिवासी गरीब तबकों के बच्चों की खातिर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रही है. इंदौर-बैतूल 59 A पर खातेगांव तहसील के संदलपुर के पास परिवार एजुकेशन सोसायटी की निर्मित बिल्डिंग की प्रगति को देखने भारत रत्न प्राप्त सचिन तेंदुलकर पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए पिता की इच्छा को याद किया.


सचिन तेंदुलकर को देखने उमड़ी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़


उन्होंने बताया कि एजुकेशन फंड की जानकारी लेने के लिए मेरा दौरा था और अगर आज पिता जी होते तो बहुत अच्छा लगता. देवास पहुंचने के क्रम में इंदौर-बैतूल मार्ग से सचिन तेंडुलकर के गुजर रहे काफिले को देखने के लिए जगह जगह क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ भी दिखाई दी. 


Telangana Clash: तेलंगाना में धान खरीदी को लेकर टीआरएस और बीजेपी में विवाद, कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की


Delhi NCR Pollution: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई CAQM की बैठक में पराली पर नहीं हुई चर्चा, अदालत में कल फिर होगी सुनवाई