Harda News: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण अंचलों में आवागमन बाधित हो गया है. आवागमन बाधित होने से छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. हरदा जिले की रहटगांव तहसील में उफनती नदी  को पार कर स्कूल जाते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शेयर किया है. वीडियो के जरिए प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर तीखा हमला बोला है.


बच्चे देश का भविष्य, उन्हें सुरक्षित रास्ता मुहैया कराए मध्य प्रदेश सरकार


अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, ''यह दृश्य दिल दहलाने वाला है. हरदा, मध्य प्रदेश की ये छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रही हैं. बच्चे देश का भविष्य होते हैं. उनकी शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक सरकार का दायित्व है. मध्य प्रदेश सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इन बच्चों के लिए सुरक्षित रास्ता मुहैया कराना चाहिए.''



 


रौंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो


यह वीडियो वाकई में रौंगटे खड़े कर देने वाला है. जरा सी चूक इन बच्चों की जिंदगी निगल सकती है. खबरों की मानें तो रोजाना लगभग 200 स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस गंजाल नदी को पार करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव से बाहर जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कहा कि यहां बने रपटे पर न तो रेलिंग है और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था. उन्होंने कहा कि पुल बनाने के लिए भी कई बार आवेदन किया गया है मगर प्रशासन ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की. बता दें कि इस वन क्षेत्र के अंतर्गत मरापटोल, मोगरढाना, टेमरुबहार, गुलरढाना और चांदियापुरा सहित कुल 15 से अधिक गांव आते हैं और सभी को इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है.


ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं पुल निर्माण की मांग


 इस संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने डीएफओ अंकित पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि वन विभाग ने रपटे का निर्माण कराया है, वहीं पुल निर्माण को लेकर संबंधित विभागों से चर्चा की जा रही है, क्योंकि वन विभाग के पास इसका बजट नहीं है. उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के सहयोग से पुल का निर्माणा कराया जाएगा. इसी बीच उफनती नदी को पार करती छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने इस वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है.


यह भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर से आई झकझोरने वाली तस्वीर, जिला अस्पताल से शव को चारपाई पर लादकर ले गए परिजन


Damoh News: हत्या मामले में जेल में बंद BJP नेता ने जीता जनपद अध्यक्ष का चुनाव, सीएम शिवराज ने दी बधाई